#)एलेक्सा ब्लिस vs नाया जैक्स - WWE WrestleMania 34
Ad
Ad
एलेक्सा ब्लिस ने कुछ समय पहले कहा था कि नाया जैक्स उनकी सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। WWE में दोनों एक टीम के रूप में काम कर चुकी हैं, लेकिन कई बार रिंग में एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
उनका सबसे जबरदस्त मुकाबला WrestleMania 34 में हुआ, जिसमें ब्लिस को अपनी रियल लाइफ फ्रेंड जैक्स के खिलाफ अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था। मैच जबरदस्त रहा, जिसके अंत में जैक्स ने ब्लिस को पिन करते हुए अपने करियर में अभी तक पहली और आखिरी बार Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।
Edited by Aakanksha