#)शॉन माइकल्स vs ट्रिपल एच - WWE Bad Blood 2004
Ad
Ad
ये बात जगजाहिर है कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स बेस्ट फ्रेंड्स हैं और आज भी उनकी दोस्ती कायम है। दोनों ने 'डी-जनरेशन एक्स' का हिस्सा रहते खूब सफलता हासिल की है, लेकिन उन्हें कई बार एक-दूसरे के खिलाफ भी रिंग में लड़ते देखा गया। साल 2004 के समय में ट्रिपल एच और माइकल्स के बीच दुश्मनी शुरू हुई, जो समय के साथ और भी गहरी होती गई।
इस बीच Bad Blood 2004 में दोनों के बीच Hell in a Cell मैच को बुक किया गया। मैच 45 मिनट से भी ज्यादा समय तक चला और इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। मैच में कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अंत में ट्रिपल एच ने 2 पेडिग्री लगाने के बाद माइकल्स को पिन करने में सफलता पाई थी।
Edited by Aakanksha