WWE में रेसलिंग के साथ-साथ स्टोरीलाइंस पर काफी ध्यान दिया जाता है। अच्छी स्टोरीलाइन ही किसी मैच के प्रति फैंस का उत्साह बढ़ाने में मदद करती है। कई बार स्टोरीलाइंस को रोचक बनाने के लिए वेडिंग एंगल का भी इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, WWE इतिहास में कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स रिंग में शादी करते हुए दिखाई दिए थे।हालांकि, WWE रिंग में सुपरस्टार्स के लिए शादी करना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अक्सर ही WWE में होने वाले शादियों में जमकर बवाल देखने को मिलता है और इस वजह से फैंस का काफी मनोरंजन होता है। इस आर्टिकल में हम WWE रिंग में हुई 4 ऐसी शादियों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें काफी बवाल देखने को मिला था।4- WWE Raw में इस हफ्ते द मिज और मरीस का वेडिंग सैगमेंट देखने को मिला थाWWE@WWEIt's a BROOD-BATH on #WWERaw courtesy of @EdgeRatedR!@mikethemiz@MaryseMizanin@EBischoff9:31 AM · Dec 28, 20211875442It's a BROOD-BATH on #WWERaw courtesy of @EdgeRatedR!@mikethemiz@MaryseMizanin@EBischoff https://t.co/sOTHHFtOZHWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में द मिज और मरीस का वेडिंग सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट को होस्ट करने के लिए WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ आए हुए थे। इस दौरान द मिज और मरीस ने वाउस (Vows) को रिसाइट किया और साथ ही, इन दोनों ने ऐज पर भी निशाना साधा था। इसके बाद जल्द ही ऐज भी इस सैगमेंट में दिखाई दिए।WWE@WWECOULD IT BE?!?!?!?@EdgeRatedR#WWERaw9:31 AM · Dec 28, 20211768289COULD IT BE?!?!?!?@EdgeRatedR#WWERaw https://t.co/YyLL8dyBtcऐज ने वहां आने के बाद साफ कर दिया था कि वो द मिज और मरीस के वेडिंग सैगमेंट को खराब नहीं करना चाहते हैं और इसके बाद ऐज ने मिज को धमकी देते हुए कहा कि वो Day 1 में उन्हें हराने वाले हैं। जल्द ही, एरीना में रेड लाइट जल गई और ब्रूड का म्यूजिक बजने लगा। उसी वक्त ऐज रिंग के बाहर चले गए और रिंग के ऊपर से ब्लैक लिक्विड द मिज और मरीस के ऊपर गिरा। इस वजह से मिज और मरीस के पूरे कपड़े खराब हो गए थे और ऐज उन दोनों से बदला लेने पर काफी खुश नजर आ रहे थे।