3- पूर्व WWE सुपरस्टार खर्मा
पूर्व WWE विमेंस स्टार खर्मा ने साल 2012 में हुए मेंस Royal Rumble मैच के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। खर्मा ने 21वें नंबर पर इस मैच में एंट्री की थी और रिंग में आने के बाद उन्होंने माइकल कोल और डॉल्फ जिगलर पर हमला कर दिया था। यही नहीं, खर्मा, हुनिको को एलिमिनेट करने में भी कामयाब रही थीं।
हालांकि, खर्मा इस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाई थीं और बता दें, डॉल्फ जिगलर ने खर्मा को एलिमिनेट करते हुए उनपर हमला करने का बदला ले लिया था। बता दें, यह खर्मा का WWE में पहला और आखिरी मैच साबित हुआ था।
Edited by Subham Pal