2- पूर्व WWE सुपरस्टार नाया जैक्स
WWE Royal Rumble 2019 में 30वें नंबर पर आर-ट्रुथ की एंट्री होने वाली थी लेकिन नाया जैक्स ने उनपर हमला करने के बाद मैच में उनकी जगह ली थी। इस मैच में एंट्री करने के बाद नाया जैक्स ने अपना दबदबा बनाया था और वो मुस्तफा अली को एलिमिनेट करने में भी कामयाब रही थीं।
हालांकि, इसके बाद डॉल्फ जिगलर, रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन ने एक-एक करके नाया जैक्स को अपना मूव दे दिया था। अंत में रे मिस्टीरियो & रैंडी ऑर्टन ने नाया जैक्स को टॉप रोप से नीचे फेंकने की कोशिश की लेकिन नाया एप्रन पर रह गई थीं और इसके बाद रे मिस्टीरियो ने नाया को अपना मूव देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
Edited by Subham Pal