जानिए उन रैसलर्स के बारे में जिनका कंपनी में लैसनर के पहले दबदबा हुआ करता था
Advertisement
WWE में ब्रॉक लैसनर सबसे कामयाब रैसलर हैं और उनकी कामयाबी के पीछे दो बातें हैं पहली लैसनर की शारीरिक क्षमता और दूसरी पॉल हेमन की बातें।
इन दोनों चीजों ने मिलकर ब्रॉक लैसनर को एक ऐसा बीस्ट बना दिया है जिसे रोकना कोई आसान काम नहीं है। लैसनर अपने हिसाब से काम करते हैं और वो काम केवल गिने चुने रैसलर्स से करते हैं।
लेकिन ब्रॉक लैसनर के आने के पहले भी WWE के पास बीस्ट हुआ करते थे और यहां पर हम उन्ही बीस्ट के बारे में चर्चा करेंगे:
#1 मार्क हेनरी
मार्क हेनरी के बारे में अगर आपको अधिक जानकारी न हो तो बात दूं वो खेल जगत के जाने माने नाम हैं और एक सम्मानित लिफ्टर हैं। स्ट्रॉन्गमैन कम्पटीशन और वेट लिफ्टिंग कम्पटीशन में उनकी क्षमता सभी ने देखी है और इसलिए उन्हें "वर्ल्डस स्ट्रॉन्गेस्ट मैन" की उपाधि दी गयी है।
लेकिन इसके बावजूद WWE ने मार्क हेनरी का पूरा इस्तेमाल करने में असक्षम रही थी लेकिन फिर साल 2011/12 में "हॉल ऑफ पैन" स्टोरीलाइन के ज़रिए हमने नए मार्क हेनरी को आगे आते हुए देखा। वो एक बीस्ट थे और उनके सामने जो आता वो उसे तबाह कर देते।
हालांकि उनका ये दौर ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और WWE चैंपिनशिप हासिल करने के बाद इसे रोक दिया गया।