ब्रॉक लैसनर के पहले कंपनी के 5 बीस्ट

beasts-2-1436344364-800

WWE में ब्रॉक लैसनर सबसे कामयाब रैसलर हैं और उनकी कामयाबी के पीछे दो बातें हैं पहली लैसनर की शारीरिक क्षमता और दूसरी पॉल हेमन की बातें। इन दोनों चीजों ने मिलकर ब्रॉक लैसनर को एक ऐसा बीस्ट बना दिया है जिसे रोकना कोई आसान काम नहीं है। लैसनर अपने हिसाब से काम करते हैं और वो काम केवल गिने चुने रैसलर्स से करते हैं। लेकिन ब्रॉक लैसनर के आने के पहले भी WWE के पास बीस्ट हुआ करते थे और यहां पर हम उन्ही बीस्ट के बारे में चर्चा करेंगे:


#1 मार्क हेनरी

मार्क हेनरी के बारे में अगर आपको अधिक जानकारी न हो तो बात दूं वो खेल जगत के जाने माने नाम हैं और एक सम्मानित लिफ्टर हैं। स्ट्रॉन्गमैन कम्पटीशन और वेट लिफ्टिंग कम्पटीशन में उनकी क्षमता सभी ने देखी है और इसलिए उन्हें "वर्ल्डस स्ट्रॉन्गेस्ट मैन" की उपाधि दी गयी है। लेकिन इसके बावजूद WWE ने मार्क हेनरी का पूरा इस्तेमाल करने में असक्षम रही थी लेकिन फिर साल 2011/12 में "हॉल ऑफ पैन" स्टोरीलाइन के ज़रिए हमने नए मार्क हेनरी को आगे आते हुए देखा। वो एक बीस्ट थे और उनके सामने जो आता वो उसे तबाह कर देते। हालांकि उनका ये दौर ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और WWE चैंपिनशिप हासिल करने के बाद इसे रोक दिया गया।

#2 उमागा

umaga-1476872223-800

“द समोअन बुलडोज़र” के नाम से मशहूर उमागा एक ऐसे रैसलर थे जो अपनी बातों से कम और अपने एक्शन से ज्यादा जवाब दिया करते थे। उमागा माइक्रोफोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। उनके लिए ये काम उनके मैनेजर किया करते थे जैसे आज ब्रॉक के लिए ये काम पॉल हेमन करते हैं। लेकिन उमागा के किरदार में ज्यादा ग़ुस्सा और आक्रोश था। वो बिल्कुल समोअन रैसलर की तरह काम किया करते थे। उनके सामने जो आता उसका बुरा हाल हो जाता था। रॉयल रम्बल 2007 में जॉन सीना के खिलाफ उनका लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच एक बेहद यादगार मैच है। इस मैच को जीतने के लिए सीना को रस्सियों का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं रैसलमेनिया 23 पर बॉबी लाश्ले के खिलाफ उनका मैच भी एक यादगार मैच है।

#3 द अल्टीमेट वारियर

ultimate warrior

WWE के शुरुआती दिनों ने मॉन्स्टर पुश पाने वाले पहले रैसलर थे द अल्टीमेट वारियर। उनके शुरुआती करियर में उन्हें न रुकने वाला बीस्ट के रूप में दिखाया गया था और वो किसी के सामने नहीं झुकते थे। उनके ज्यादातर मैचेस स्क्वाश हुआ करते और आंद्रे द जाइंट जैसे रैसलर को भी उन्होंने पछाड़ दिया। इसके अलावा रैसलमेनिया 6 पर उन्हें सबसे बड़ा पुश हल्क हॉगन ने दिया। यहां पर ऐसा नहीं है कि द अल्टीमेट वारियर को बड़े आसानी से कंपनी में बुलंदियों पर पहुंचने का मौका मिल गया। उन्होंने काफी संगर्ष भी किया है और इसी वजह से उन्हें WWE के हॉल ऑफ फेम में भी जगह दी गयी।

#4 बिग वैन वेडर

Vader

अपने WCW दिनों में बिग वैन वेडर से मॉन्स्टर हील के रूप में सबसे ज्यादा कामयाबी देखी। उन्होंने रिक फ्लेयर, स्टिंग और कैक्टस जैक जैसे टॉप स्टार्स से फ्यूड किया। हालांकि WWE में उन्हें ऐसी कामयाबी नसीब नहीं हुई, लेकिन हार्ट ब्रेक किड और द अंडरटेकर जैसे बड़े रैसलर्स के खिलाफ उनके रोमांचक मैच हुए। वो 450 पाउंड के रैसलर थे और कई बार अपने साइज़ का भरपूर फायदा उठाया करते थे। रैसलिंग करते समय वो अपने विरोधियों पर सच मे हमला कर दिया करते थे। इसी वजह से उन्होंने कईयों को चोटिल किया है। मिक फॉली अपना दाहिना कान वेडर की वजह से खो बैठे। वेडर के अंदर न रुकने वाली ताकत और तेजी थी। उनकी मूनस्लॉट रॉस्टर में कई रैसलर्स के पसीने छुड़ा देती थी।

#5 गोल्डबर्ग

goldberg-1488789923-800

अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक और गोल्डबर्ग के स्ट्रीक के बीच एक समानता है, दोनों का अंत बेहद दुःखद था। हालांकि 20 सालों तक चली टेकर की स्ट्रीक अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी वहीं शुरुआती दिनों में गोल्डबर्ग का प्रदर्शन भी कमाल का हुआ करता था। जहां WCW के कई रैसलर्स WWE जाकर कामयाब नहीं हो पाए वहीं गोल्डबर्ग को कंपनी में बड़ा पुश मिला। अपने पूरे करियर के समय गोल्डबर्ग एक राक्षस की तरह थे जिन्हें रोकना मुश्किल काम था। आज भी अगर कोई रैसलर स्पीयर का इस्तेमाल करता है तो उसकी तुलना गोल्डबर्ग से की जाती है। कई रैसलर्स ने इस मूव को आजमाया है और इसमें कामयाबी हासिल की है। WWE में थोड़े समय तक काम करने के बावजूद उन्होंने द रॉक, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर को हराया है। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज 2016 पर वापसी करते हुए उन्होंने ब्रॉक लैसनर के विरुद्ध मैच में उन्हें मात्र 85 सेकंड में मात दे दी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now