#5 गोल्डबर्ग
अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक और गोल्डबर्ग के स्ट्रीक के बीच एक समानता है, दोनों का अंत बेहद दुःखद था। हालांकि 20 सालों तक चली टेकर की स्ट्रीक अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी वहीं शुरुआती दिनों में गोल्डबर्ग का प्रदर्शन भी कमाल का हुआ करता था। जहां WCW के कई रैसलर्स WWE जाकर कामयाब नहीं हो पाए वहीं गोल्डबर्ग को कंपनी में बड़ा पुश मिला। अपने पूरे करियर के समय गोल्डबर्ग एक राक्षस की तरह थे जिन्हें रोकना मुश्किल काम था। आज भी अगर कोई रैसलर स्पीयर का इस्तेमाल करता है तो उसकी तुलना गोल्डबर्ग से की जाती है। कई रैसलर्स ने इस मूव को आजमाया है और इसमें कामयाबी हासिल की है। WWE में थोड़े समय तक काम करने के बावजूद उन्होंने द रॉक, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर को हराया है। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज 2016 पर वापसी करते हुए उन्होंने ब्रॉक लैसनर के विरुद्ध मैच में उन्हें मात्र 85 सेकंड में मात दे दी।