#4 अंडरटेकर (2007)
Ad
Ad
इस पोजीशन के मास्टर है अंडरटेकर। वें तीन अगल अगल रॉयल रम्बल में 30 वें नंबर पर आएं हैं। पहली बार वें 1997 में आएं थे जहाँ स्टीव ऑस्टिन ने इन्हें छठे मिनट में बाहर कर दिया। दूसरी बार वें 2003 के रॉयल रम्बल में दिखे जहाँ वें लैसनर के बाद उपविजेता रहे। लेकिन सबसे कमाल था 2007 का रॉयल रम्बल। 30 वें रेसलर के रूप में फेनम आये और दर्शकों का उत्साह बढ़ गया। आते ही उन्होंने खली और MVP को बाहर कर दिया। आखिर में बस अंडरटेकर और शॉन माइकल्स बचे। दोनों के बीच में कमाल का मुकाबला हुआ और आखिर में अंडरटेकर ने मैच जीत लिया। 30वें नंबर पर आकर वें मैच जीतने वाले पहले खिलाडी बने।
Edited by Staff Editor