SmackDown के 1000वें एपिसोड के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणी

Ankit
E

16 अक्टूबर (भारत में 17 अक्टूबर) को स्मैकडाउन का 1000 वां होने वाला है जिसके लिए तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। बतिस्ता, द रॉक और रे मिस्टीरियो इस एपिसोड में दस्तक देने वाले हैं। स्मैकडाउन का पहला एपिसोड 29 अप्रैल 1999 में हुआ था,जिसके बाद ब्लू ब्रांड ने अपने कामयाबी के रथ को आगे बढ़ाया।

स्मैकडाउन शो के करीब 19 सालों के इतिहास में यहां ढेरों रैसलरों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं इस मेगा एपिसोड के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणी जो फैंस को देखने को मिल सकती है।

टैडी लॉन्ग टैग टीम मैच बुक कर सकते हैं।

En

जैसा की हम जानते हैं कि टैडी लॉन्ग स्मैकडाउन के पूर्व और सफर जनरल मैनेजर रहे चुके हैं। ऐसे में वो भी 1000वें एपिसोड में दस्तक देकर अपने अंदाज में टैग टीम मैच बुक कर सकते हैं। ये मैच एजे स्टाइल्स-डेनियल ब्रायन बनाम समोआ जो और मिज का हो सकता है।

1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन पीपीवी के लिए बैकी और शार्लेट के मैच के लिए बड़ी शर्त जोड़ी जा सकता है।

Ente

बैकी लिंच और शार्लेट की दुश्मनी चरम पर है लेकिन एवोल्यूशन पीपीवी में इनका टाइटल मैच होने वाला है। ऐसे में 1000वें एपिसोड में कंपनी इन दोनों के मैच में बड़ी शर्त जोड़ सकती है। कयास लगाया जा है कि पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग, आयरन मैन मैच या फिर स्टील केज मैच में से इन दोनों के लिए रखा जा सकता है।

एवोल्यूशन सैनिटी को हरा सकता है

E

बतिस्ता की वापसी इस ऐतिहासिक शो पर होने वाली है। जिसके बाद ट्रिपल एच, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर एवोल्यूशन का रीयूनियन करेंगे। खबरों के अनुसार इस जश्न में सैनिटी दखल दे सकती है और फैंस को एक बार फिर से एवोल्यूशन का मैच देखने को मिल सकता है।

US चैंपियनशिप की पिक्चर में आ सकते हैं रे मिस्टीरियो

E

ऑफिशियली एलान हो गया है कि रे मिस्टीरियो 1000वें स्मैकडाउन के एपिसोड में दस्तक देने वाले हैं। वो इसमें फेस बनकर आएंगे। जैफ हार्डी, रुसेव के बाद अब रे मिस्टीरियो यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये एक बढ़िया स्टोरी बन जाएंगी।

स्मैकडाउन को मिल सकते हैं नए टैग टीम चैंपियन

<p>

जो काम सुपर शो डाउन में नहीं हो सका था, वो काम स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड हो सकता है। द बार और न्यू डे का मैच बुक किया जाएगा और फैंस को द बार के रूप में नए ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस मिल सकते हैं। देखना होगा कि 1000वें एपिसोड में क्या क्या होता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now