WWE Raw: 5 बड़ी कहानियां जो शो में सामने आईं

WWE Raw में इस हफ्ते 5 कहानियां सामने आईं
WWE Raw में इस हफ्ते 5 कहानियां सामने आईं

WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा, जिसमें बैकी लिंच (Becky) और बिग ई (Big e) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) भी नजर आए। शो में कोई स्टोरीलाइन आगे बढ़ी तो किसी को अपना नया दुश्मन मिल गया है।

Ad
Ad

इस बीच कई बड़े सुपरस्टार्स ने Raw के हालिया एपिसोड को मिस किया, ऑस्टिन थ्योरी का शानदार पुश जारी है और इस हफ्ते जीत के साथ उनकी विनिंग स्ट्रीक 4 मैचों की हो गई है। वहीं रे मिस्टीरियो को अपने बेटे डॉमिनिक के कारण हार झेलनी पड़ी और मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन का भी दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला।

शो में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प चीज़ें होती रहीं और मेन इवेंट में WWE चैंपियन बिग ई ने नॉन-टाइटल मैच में केविन ओवेंस को हराया। इस आर्टिकल में हम उन 5 कहानियों से आपको अवगत कराएंगे जो इस हफ्ते Raw में सामने आई हैं।

WWE यूएस चैंपियन को मिला नया प्रतिद्वंदी

Ad

डेमियन प्रीस्ट SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बने और अभी तक कई बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। इस हफ्ते उनकी भिड़ंत एक नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में टी-बार से हुई, जिन्हें प्रीस्ट ने पिन के जरिए हराया। मगर मैच के बाद एक तगड़े सुपरस्टार ने बाहर आकर उनका नया चैलेंजर होने का दावा किया।

प्रीस्ट की जीत के बाद अपोलो क्रूज़ और कमांडर अज़ीज़ बार आए, जिन्हें हाल ही में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया है। क्रूज़ ने कहा कि अब वो WWE यूएस टाइटल के नए चैलेंजर हैं। आपको याद दिला दें कि इसी साल क्रूज़ SmackDown में रहते WWE आईसी चैंपियन बने थे। अब Raw में आने के बाद प्रीस्ट उनके सबसे पहले दुश्मन होंगे और देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूएस चैंपियन बनकर वो रेड ब्रांड पर भी अपना प्रभुत्व कायम कर पाते हैं या नहीं।

बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच की फ्यूड का अंत

Ad

Raw में इस हफ्ते की शुरुआत बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें ब्लेयर को पिन के जरिए हार मिली। इससे पहले ब्लेयर Crown Jewel पीपीवी के ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थीं।

WWE का अगला पीपीवी Survivor Series है, इसलिए अब उम्मीद है कि जल्द ही बैकी vs शार्लेट फ्लेयर चैंपियन vs चैंपियन मैच को बिल्ड करने की शुरुआत की जा सकती है। वहीं ब्लेयर लगातार 2 चैंपियनशिप मैचों में हार झेलने के बाद फिलहाल के लिए Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर हो गई हैं।

केविन ओवेंस ले सकते हैं हील टर्न

Ad

Raw में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने बिग ई के चैलेंज का जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी शर्त के अनुसार ही WWE चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। इस बीच केविन ओवेंस ने एंट्री लेकर बिग ई को चैलेंज किया और इनकी भिड़ंत मेन इवेंट में हुई।

ओवेंस vs बिग ई मैच हुआ और इस दौरान रॉलिंस भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे। मैच में रॉलिंस ने ओवेंस की मदद करने की कोशिश की, लेकिन अंत में WWE चैंपियन विजयी रहे। बिग ई को मैच के बाद अहसास हो चुका था कि ओवेंस और रॉलिंस साथ मिलकर काम कर रहे हैं, मगर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने इस बात से इनकार किया। मगर इससे पुख्ता संकेत मिले हैं कि ओवेंस जल्द ही ऑफिशियल रूप से हील टर्न लेने वाले हैं।

WWE ने वीर का नाम बदला

Ad

वीर ने इसी साल मई में जिंदर महल का शागिर्द बनकर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया। कुछ समय पहले तक वो महल और शैंकी के साथ काम कर रहे थे, लेकिन 2021 के ड्राफ्ट में एक तरफ महल और शैंकी को SmackDown में भेजा गया, वहीं वीर को Raw ने रिटेन किया। Raw के हालिया एपिसोड के दौरान WWE ने उनकी वापसी को टीज़ करते हुए एक ट्वीट में बताया कि वीर को अब 'वीर महान' के नाम से जाना जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नए नाम के साथ WWE उन्हें बड़ा पुश भी देने वाली है या नहीं।

क्वीन वेगा की विनिंग स्ट्रीक जारी

Crown Jewel 2021 में ज़ेलिना वेगा WWE के इतिहास में 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे पहली सुपरस्टार बनीं। वेगा ने फाइनल में डूड्रॉप को हराकर ताज को अपने सिर सजाया था, लेकिन खास बात ये है कि क्वीन बनने के बाद भी उनका पुश जारी है। इस हफ्ते उन्होंने कार्मेला के साथ टीम बनाकर मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में हराया। वेगा को अब ना केवल विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिला है, बल्कि उनकी विनिंग स्ट्रीक अब 6 मैचों की हो गई है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications