WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा, जिसमें बैकी लिंच (Becky) और बिग ई (Big e) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) भी नजर आए। शो में कोई स्टोरीलाइन आगे बढ़ी तो किसी को अपना नया दुश्मन मिल गया है।WWE@WWEPURE POWER!@BiancaBelairWWE#WWERaw5:55 AM · Nov 2, 2021873209PURE POWER!@BiancaBelairWWE#WWERaw https://t.co/J9bqLdEPfGइस बीच कई बड़े सुपरस्टार्स ने Raw के हालिया एपिसोड को मिस किया, ऑस्टिन थ्योरी का शानदार पुश जारी है और इस हफ्ते जीत के साथ उनकी विनिंग स्ट्रीक 4 मैचों की हो गई है। वहीं रे मिस्टीरियो को अपने बेटे डॉमिनिक के कारण हार झेलनी पड़ी और मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन का भी दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला।शो में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प चीज़ें होती रहीं और मेन इवेंट में WWE चैंपियन बिग ई ने नॉन-टाइटल मैच में केविन ओवेंस को हराया। इस आर्टिकल में हम उन 5 कहानियों से आपको अवगत कराएंगे जो इस हफ्ते Raw में सामने आई हैं।WWE यूएस चैंपियन को मिला नया प्रतिद्वंदीWWE@WWEThat table just EXPLODED!!!@ArcherofInfamy#NoDQMatch#WWERaw7:54 AM · Nov 2, 2021961221That table just EXPLODED!!!@ArcherofInfamy#NoDQMatch#WWERaw https://t.co/8GSSeMd96Pडेमियन प्रीस्ट SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बने और अभी तक कई बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। इस हफ्ते उनकी भिड़ंत एक नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में टी-बार से हुई, जिन्हें प्रीस्ट ने पिन के जरिए हराया। मगर मैच के बाद एक तगड़े सुपरस्टार ने बाहर आकर उनका नया चैलेंजर होने का दावा किया।प्रीस्ट की जीत के बाद अपोलो क्रूज़ और कमांडर अज़ीज़ बार आए, जिन्हें हाल ही में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया है। क्रूज़ ने कहा कि अब वो WWE यूएस टाइटल के नए चैलेंजर हैं। आपको याद दिला दें कि इसी साल क्रूज़ SmackDown में रहते WWE आईसी चैंपियन बने थे। अब Raw में आने के बाद प्रीस्ट उनके सबसे पहले दुश्मन होंगे और देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूएस चैंपियन बनकर वो रेड ब्रांड पर भी अपना प्रभुत्व कायम कर पाते हैं या नहीं।