WWE के बड़े इतिहास में कंपनी से जुड़ी कई अफवाहें और झूठे तथ्य हैं। इसमें से कई बातें बनाई गई है जिनका कोई आधार नहीं है। ऐसी ही कई बातें हमसे कही गयी है जिनमें से कईयों पर हम सालों से विश्वास करते आए हैं। इस आर्टिकल का उद्देश्य दूध का दूध और पानी का पानी करना है। WWE के संदर्भ में ऐसी कई बातें कही जाती हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं होता। दर्शक अक्सर इन बातों को सच मान बैठते हैं। ये रही WWE से जुड़े 5 झूठ जो सालों से कहे जा रहे हैं:
#1 आंद्रे द जायंट को पहली बार हॉगन ने बॉडीस्लैम दिया?
रैसलिंग इतिहास का एक बेहद ही खास लम्हा है जहां हल्क हॉगन ने आंद्रे द जाइंट को बॉडी स्लैम दे दिया। कहा जाता है पहली बार किसी ने उन्हें बॉडीस्लैम देते हुए पिन किया था। इसके बाद इसी के ऊपर रैसलमेनिया का बिल्ड अप हुआ था। लेकिन रैसलमेनिया 3 के पहले भी हॉगन, आंद्रे को बॉडीस्लैम दे चुके हैं। इसके अलावा और भी कई रैसलर्स हैं जिन्होंने आंद्रे को बॉडीस्लैम दिया है। रैसलमेनिया 3 के 10 साल पहले हार्ले रेस ने भी आंद्रे को बॉडीस्लैम दिया था।
#2 मिस्टर परफेक्ट ने हार्डकोर ख़िताब तोड़ा
टूटे हुए WWE चैंपिनशिप की जब बात होती है तो सबसे पहले ध्यान बदनाम हार्डकोर ख़िताब का होता है। अफवाहें थी कि ओरिजिनल हार्डकोर ख़िताब उसी टूटे हुए WWE ख़िताब से बना था जिसे 10 साल पहले मिस्टर परफेक्ट ने तोड़ा था। इस कहानी की शुरुआत कहां से हुई इसका किसी को अंदाजा नहीं है, लेकिन ये कहानी काफी दिलचस्प लगी। लेकिन ये कहानी झूठी है।
#3 GTV के पीछे गोल्डस्ट ?
एटीट्यूड एरा के समय ‘GTV’ नामक शो चल रहा था, जिसमें बैकस्टेज रैसलर्स शर्मसार करने वाली स्तिथि में पाएं जाते थे। लेकिन फिर वीडियो गायब हो गए और उसके पीछे का कारण हमें पता नहीं चला। इसका नाम ‘GTV’ था तो कईयों ने ऐसा मान लिया कि इसके पीछे गोल्डस्ट का हाथ है। लेकिन फिर विंस रूसो ने सबको बताया कि इसके पीछे टॉम ग्रीन का हाथ है।
#4 सैवेज ने हॉगन की एक आंख काली कर दी?
हल्क हॉगन रैसलमेनिया 4 पर जब आएं तब उनकी एक आंख सूजी हुई थी और इस बात को ढकने के लिए WWE ने एक कहानी बनाई जहां कहा गया कि मनी इन के गुंडों ने हॉगन पर हमला किया है। इससे जुड़ी सबसे लोकप्रिय अफवाह है कि हॉगन पर ये हमला माचो मैन रैंडी सैवेज ने किया। कईयों का कहना था कि किसी व्यक्तिगत बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी जिसके बाद सैवेज ने हॉगन को एक घूंसा मार दिया। असल मे हॉगन को रैसलमेनिया के कुछ दिन पहले जेट स्कीइंग करते हुए चोट लगी थी।
#5 दो अल्टीमेट वॉरियर्स?
दो-दो अल्टीमेट वॉरियर्स की अफवाह एक बड़ी ही बदनाम अफवाह है जिसके बाद कई विवाद शुरू हुए। समय के साथ वॉरियर के लुक में बदलाव आया था जिसकी वजह से ये अफवाहें शुरू हुई। लेकिन फिर WWE ने दो अल्टीमेट वॉरियर की बात दबाई इसके कोई सबूत नहीं हैं। हाल ही के एक वीडियो में टॉम फिलिप्स ने बताया कि ये अफवाह बिल्कुल गलत है। लेखक: ड्रेसी विलोवाइट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी