#4 सैवेज ने हॉगन की एक आंख काली कर दी?
हल्क हॉगन रैसलमेनिया 4 पर जब आएं तब उनकी एक आंख सूजी हुई थी और इस बात को ढकने के लिए WWE ने एक कहानी बनाई जहां कहा गया कि मनी इन के गुंडों ने हॉगन पर हमला किया है। इससे जुड़ी सबसे लोकप्रिय अफवाह है कि हॉगन पर ये हमला माचो मैन रैंडी सैवेज ने किया। कईयों का कहना था कि किसी व्यक्तिगत बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी जिसके बाद सैवेज ने हॉगन को एक घूंसा मार दिया। असल मे हॉगन को रैसलमेनिया के कुछ दिन पहले जेट स्कीइंग करते हुए चोट लगी थी।
Edited by Staff Editor