3&2- वाइकिंग रेडर्स
द वाइकिंग रेडर्स ने डेब्यू के बाद काफी प्रभावित किया था। इस टीम ने काफी समय तक अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स कुछ समय तक WWE के एक्शन से दूर हो गए और कुछ महीनों पहले ही उन्होंने साथ में वापसी की है। लग रहा था कि उन्हें आते ही बड़ा पुश मिलेगा।
वाइकिंग रेडर्स वापसी के बाद से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। Raw में उन्हें सही तरह से मौके नहीं मिले और अब वो SmackDown का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में देखना रोचक रहेगा कि वाइकिंग रेडर्स को SmackDown में रहते हुए सफलता मिलती है या नहीं। हालांकि, अभी वो संघर्ष कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें पुश मिलना चाहिए।
Edited by मयंक मेहता