WWE का भार विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने साल 1982 में अपने कंधों पर संभाला था। उस समय उन्होंने काफी समय आगे के बारे में सोचकर प्लान बनाए और इन्हीं प्लांस में से एक रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत भी रही, जिसे पहली बार 1985 में आयोजित करवाया गया था।विंस और उनके साथियों की मेहनत का ही नतीजा है कि आज WrestleMania की गिनती दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स में की जाती है। अब WWE अपने 2022 सीजन में प्रवेश कर चली है और जल्द ही साल के सबसे बड़े शो के लिए स्टोरीलाइंस सामने आने लगेंगी।WWE के कुछ मौजूदा चैंपियंस ऐसे हैं, जिन्हें इतना शानदार मोमेंटम हासिल है कि टाइटल्स अगले कई महीनों तक उनके पास रह सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE के उन 5 मौजूदा चैंपियंस के बारे में जो WrestleMania 38 तक चैंपियन बने रह सकते हैं।5)मौजूदा WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंचaaron@BlitznBeansBecky Lynch just called herself Vincent Van GOAT and there is no one better in this business than Becky Lynch.7:36 AM · Jan 4, 20223421246Becky Lynch just called herself Vincent Van GOAT and there is no one better in this business than Becky Lynch. https://t.co/gnDENKFbmNबैकी लिंच ने WrestleMania 36 के बाद प्रेग्नेंसी के कारण Raw विमेंस टाइटल को छोड़ दिया था। उसके करीब डेढ़ साल बाद SummerSlam 2021 में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी कर उस समय की SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को चैलेंज करने के बाद टाइटल अपने नाम किया।2021 के ड्राफ्ट में उन्हें Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया, इसलिए उन्होंने शार्लेट फ्लेयर से टाइटल बदल लिया और अब बैकी वापस Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।The Man@BeckyLynchWWE11:01 AM · Jan 4, 20229826775https://t.co/sMhlIXr60SRaw विमेंस रोस्टर में अभी बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली जैसे बड़ी स्टार्स शामिल हैं, वहीं एलेक्सा ब्लिस अभी ब्रेक पर चल रही हैं। मगर उनमें से किसी को भी बैकी लिंच जितना शानदार मोमेंटम हासिल नहीं है। आपको बता दें कि रेटिंग्स के मामले में Raw काफी समय से संघर्ष कर रहा है, दूसरी ओर फैंस ने बैकी को हील किरदार में काफी पसंद किया है, इसलिए व्यूअरशिप की दृष्टि से अभी बैकी का टाइटल ड्रॉप करना सही नहीं होगा।