WWE में सुपरस्टार्स अपने लुक से बदलाव करते रहते हैं। ये कोई रेसलर चोट के बाद वापसी कर रहा हो या फिर ब्रेक से लौटने के बाद ही करता है। WWE के कहने पर ही कोई रेसलर अपना लुक बदल सकता है क्योंकि WWE लुक के हिसाब से भी रेसलर्स के लिए कहानी बनाती है। WWE में फैंस ने देखा होगा कोई लंबे बाल या फिर फिटनेस पर ध्यान देकर अपना लुक बदलता है। WWE में जैसे पहले अंडरटेकर (The Undertaker) लंबे बालों में आते थे फिर उन्होंने छोटे बाल किए और करियर के आखिरी सफर में उन्होंने लुक बदल लिया था। यहां हम आपको उन 5 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने हाल ही में अपना लुक चेंज किया है।5) WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा View this post on Instagram A post shared by Thea Trinidad Büdgen (@theatrinidad)WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा को पिछले साल रिलीज किया गया था जिसके बाद उन्होंने इस साल Money in the Bank के दौरान वापसी की। ये वापसी उनके लिए काफी अहम थी जबकि उन्होंने अपना लुक भी बदल लिया था। वेगा जब एंड्राडे और ऑस्टिन थ्योरी के साथ काम करती थी तब उनके बालों का रंग अलग होता था जबकि अब अलग है। अब वेगा लाल और काले बालों में दिखाई देती हैं। वेगा की वापसी WWE में शानदार रही क्योंकि अब वो WWE की पहली क्वीन हैं। ये खिताब उन्होंने Crown Jewel में जीता था।4 WWE के पूर्व चैंपियन जिंदर महल View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)जिंदर महल ने साल 2017 में WWE चैंपियनशिप को जीतकर सभी को चौंका दिया था। WWE ने जिंदर महल को मॉर्डन डे महाराजा का खिताब दिया। अपने घुटने की चोट के बाद उन्होंने वापसी की है और काले बालों को कटा अब वो क्लीन हेड लुक में हैं, जिसे कंपनी और फैंस पसंद करते हैं। महल ने अपनी एक टीम बनाई जिसमें वीर और शैंकी को रखा गया था। जिंदर महल ने अपने काम से काफी नाम कमाया है और उम्मीद करते हैं कि इस नए लुक से सफलता भी मिले।