WWE में शुरू होने चाहिए प्रो रैसलिंग के ये 5 खतरनाक रैसलिंग मूव्‍स

wwe raw

आधुनिक रैसलिंग फैंस द्वारा यह कहा जाता है कि वे रैसलिंग देखना नहीं चाहते, बल्कि वह रैसलर द्वारा परफॉर्म किए गए रैसलिंग मूव देखना चाहते हैं। वे पुराने समय से चली आ रहीं चैन रैसलिंग स्टाइल नहीं देखना चाहते हैं। इसके बदले वे यह चाहते हैं कि उनके पसंदीदा रैसलर अपने-अपने सबसे खतरनाक रैसलिंग मूव एक दूसरे को लगाएं। यही कारण है कि WWE में हमें हर रैसलर का अपना एक फिनिशर मूव देखने को मिलता है। जिसे लगाने के बाद वह रैसलर, प्रतिद्वंदी रैसलर को पिन करता है।

आज हम आपसे बात करने वाले हैं ऐसे 5 खतरनाक रैसलिंग मूव के बारे में, जिन्हें WWE में रैसलर द्वारा यूज़ किया जाना चाहिए।

#5 फोल्डिंग पावरबॉम्ब

youtube-cover

यह भी एक पावरबॉम्ब मूव ही हैं। लेकिन आम पावरबॉम्ब की तुलना में यह कुछ अलग हैं। इस हमले में रैसलर अपने प्रतिद्वंदी रैसलर को पावरबॉम्ब स्‍टाइल में कंधे में उठाकर जोर से जमीन में पटक देता है और इसके बाद इसी अवस्था में वह रैसलर, प्रतिद्वंदी रैसलर के ऊपर अपने शरीर का भार डालकर पिन कर देता हैं। देखा जाए तो यह रैसलिंग मूव अन्य सभी मूव की तुलना में सबसे ज्यादा लॉजिकल प्रतीत होता है।

Get WWE News in Hindi Here

#4 ड्रैगनराना-

youtube-cover

इस रैसलिंग मूव का प्रयोग सिर्फ ऐसे रैसलर कर सकते हैं जो काफी फुर्तीले हो और जिनका वजन काफी कम हो। WWE में रे मिस्टीरियो और कलिस्टो जैसे हाई फ्लाइंग रैसलर आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस हमले में रैसलर टॉप काॅर्नर से प्रतिद्वंदी रैसलर के ऊपर 450 स्‍प्लैश हमले की तरह जंप करता है।

#3 किंशुक साशाकी का टाॅरनेडो बाॅम्‍ब -

youtube-cover

न्यू जापान प्रो रैसलिंग में किंशुक साशाकी रैसलर द्वारा उपयोग किया जाने वाला यह मूव चोकस्‍लैम और पावरबॉम्ब का मिश्रण लगता है। इस हमले में रैसलर अपने प्रतिद्वंदी रैसलर की एक पैर में पकड़ बनाकर उसे चाे‍कस्‍लैम हमले जैसे हवा में उठा लेता है। फिर पावरबॉम्ब के सामान प्रतिद्वंदी रैसलर को जोर से जमीन पर पटक देता है। जिससे प्रतिद्वंदी रैसलर की पीठ में गहरी चोट पहुंचती है।

#2 हिराेकी गोटो का GTR मूव

youtube-cover

न्यू जापान प्रो रैसलिंग में हिराेकी गोटो रैसलर द्वारा एक मूव परफॉर्म किया जाता है। जिसे WWE को कंपनी में रैसलर्स द्वारा परफॉर्म किया जाना शुरू करना चाहिए। इस मूव में रैसलर प्रतिद्वंदी रैसलर को इनवर्ट हेडलाॅक की स्थिति में पकड़ता है।

#1 जापानी ओसियन साइक्लोन सुप्लेक्स

youtube-cover

सुपरलेक्स मूव की तरह इसका भी उपयोग प्रतिद्वंदी रैसलर को उठाकर पटक ने में किया जाता है। यह रैसलिंग मूव इलेक्ट्रिक चेयर मूव के समान ही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। इस हमले में रैसलर अपने प्रतिद्वंदी रैसलर को अपने शोल्डर पर बैठाता है और इसके बाद अपने हाथों से प्रतिद्वंदी रैसलर के दोनों हाथों को क्रॉस में पकड़ कर जोर से पीछे की तरफ गिर जाता है। जिसके बाद वह प्रतिद्वंदी रैसलर को पिन भी कर सकता है।

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications