WWE में शुरू होने चाहिए प्रो रैसलिंग के ये 5 खतरनाक रैसलिंग मूव्‍स

wwe raw

#2 हिराेकी गोटो का GTR मूव

youtube-cover

न्यू जापान प्रो रैसलिंग में हिराेकी गोटो रैसलर द्वारा एक मूव परफॉर्म किया जाता है। जिसे WWE को कंपनी में रैसलर्स द्वारा परफॉर्म किया जाना शुरू करना चाहिए। इस मूव में रैसलर प्रतिद्वंदी रैसलर को इनवर्ट हेडलाॅक की स्थिति में पकड़ता है।

#1 जापानी ओसियन साइक्लोन सुप्लेक्स

youtube-cover

सुपरलेक्स मूव की तरह इसका भी उपयोग प्रतिद्वंदी रैसलर को उठाकर पटक ने में किया जाता है। यह रैसलिंग मूव इलेक्ट्रिक चेयर मूव के समान ही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। इस हमले में रैसलर अपने प्रतिद्वंदी रैसलर को अपने शोल्डर पर बैठाता है और इसके बाद अपने हाथों से प्रतिद्वंदी रैसलर के दोनों हाथों को क्रॉस में पकड़ कर जोर से पीछे की तरफ गिर जाता है। जिसके बाद वह प्रतिद्वंदी रैसलर को पिन भी कर सकता है।