2- क्या मूव्स सच में हर्ट करते हैं?
एक चीज़ जो फैंस के दिमाग में आती है कि क्या रिंग सच में सेफ है या फिर रेसलर्स को चोट लगती है या नहीं। कई सालों की मेहनत और ट्रेनिंग के बाद ही वो रिंग में होने वाले खतरे से बच पाते हैं।
रेसलिंग रिंग 14 और 18 फीट होती है। WWE 20 फुट की रिंग का इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा WCW और ECW 18 फुट की रिंग का इस्तेमाल करते हैं।
वाईट मैट के अंदर सॉलिड वुड होता है, जोकि इम्पैक्ट को सोख लेता है। टर्न बकल्स कवर होते हैं, लेकिन कभी हील उसे खुला छोड़ देते हैं। इसके अलावा रिंग के अंदर माइक्रोफोन भी भी लगा होता है।
Edited by मयंक मेहता