WWE में सुपरस्टार्स और मैचों से जुड़े 5 दिलचस्प पहलू जिसके बारे में फैंस बिल्कुल नहीं जानते

Enter caption

2- क्या मूव्स सच में हर्ट करते हैं?

wwe-in-nyc-320-1401119506

एक चीज़ जो फैंस के दिमाग में आती है कि क्या रिंग सच में सेफ है या फिर रेसलर्स को चोट लगती है या नहीं। कई सालों की मेहनत और ट्रेनिंग के बाद ही वो रिंग में होने वाले खतरे से बच पाते हैं।

रेसलिंग रिंग 14 और 18 फीट होती है। WWE 20 फुट की रिंग का इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा WCW और ECW 18 फुट की रिंग का इस्तेमाल करते हैं।

वाईट मैट के अंदर सॉलिड वुड होता है, जोकि इम्पैक्ट को सोख लेता है। टर्न बकल्स कवर होते हैं, लेकिन कभी हील उसे खुला छोड़ देते हैं। इसके अलावा रिंग के अंदर माइक्रोफोन भी भी लगा होता है।