4- मैच की रिहर्सल कितनी बार होती है?
मैचों का परिणाम हमेशा से ही पहले ही डिसाइड होता है। मैच के विनर को क्राउड़ के रिएक्शन के हिसाब से चुना जाता है और उसके अलावा इस चीज़ को भी ध्यान में रखना होता है कि क्या स्टोरीलाइन सही दिशा में जाएगी या नहीं।
रेसलर्स स्पॉट कॉलिंग करते हैं, जिसमें वो अपने विरोधी को पहले ही बता देते हैं कि वो कौन सा मूव इस्तेमाल करने वाले हैं। अगर कोई ध्यान से सुने, तो आसानी से सुना जा सकता है।
कमेंटेटर्स भी रेफरी को बता देते हैं कि मैच दर्शकों को पसंद कर रहे हैं या नहीं और रेफरी यह बात सुपरस्टार्स को बता देते हैं, जिसके बाद अंत में उसी प्लैन को एक्सिक्यूट किया जाता है।
Edited by मयंक मेहता