#3 उन्होंने युवावस्था में काम शुरू किया
Ad
रॉलिन्स ने काफी छोटी उम्र में रैसलिंग करनी शुरू कर दि थी। उनकी कहानी पंक जैसे ही थी। पारिवारिक समस्या छोड़कर वो काफी बैकयार्ड रैसलिंग किया करते थे। बिना टट्रेनिंग के उन्होनें 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया। 16 साल की उम्र में उन्होंने प्रो रैसलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने कॉलेज जाने के बदले रैसलिंग में ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया। अगले साल वो SCW से जुड़ गए और फिर 2006 में हुए रैसलमेनिया भी देखने आएं थे। वहां उन्होंने कसम खा ली कि वो दर्शक के रूप में उनका आखरी रैसलमेनिया होगा। उसके बाद वो ROH से जुड़ गए जहां से उनकी लोकप्रियता बढ़ते गयी।
Edited by Staff Editor