#4 WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस
WWE की रिंग में अपने काम और नाम का परचम फैला चुकीं ट्रिश स्ट्रेटस ने जब 2006 में रिंग से दूरी बनाई तो उन्होंने एक योग स्टूडियो स्थापित किया जिसका नाम उन्होंने स्ट्रेटसफेयर रखा। इसके माध्यम से वो लोगों के जीवन को बेहतर करने का काम कर रही हैं और इन्हें इसके लिए काफी सराहना प्राप्त हुई है।
इन्हें कई फिटनेस मैगजीन और बिजनेस अवॉर्ड्स भी दिए जा चुके हैं। इसमें दोराय नहीं कि ये रिंग के साथ साथ रिंग से बाहर भी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ये अपना बिजनेस प्रोग्राम चलाती हैं और कभी कभी रेसलिंग रिंग में भी नजर आती हैं।
#3 WWE हॉल ऑफ फेमर टोरी विल्सन
WWE हॉल ऑफ फेमर टोरी विल्सन ने रेसलिंग से दूरी बनाने के बाद फिटनेस इंडस्ट्री में वापसी की और अपना ब्रैंड फिटेन्सिटी लॉन्च किया जिसमें ये ऑन-डिमांड फिटनेस प्रोग्राम और वर्कआउट के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। एक रेसलर और फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर टोरी को काफी पसंद किया जाता है।
टोरी इस साल हुए विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा थीं और उन्हें शायना बैजलर ने रिंग से बाहर किया था। रिंग में अपने काम के कारण इन्हें 2019 में हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई थी। ये एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने रिंग के अंदर और रिंग से बाहर महिला रेसलिंग और फिटनेस इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई।