#2 WWE सुपरस्टार ईवा मैरी
WWE सुपरस्टार ईवा मैरी ने 2013 में कंपनी ज्वाइन की थी और अगले चार सालों में वो मेन रोस्टर और NXT के बीच काम करती रहीं। इसके बाद इन्होंने रिंग से दूरी बना ली थी। WWE छोड़ने के बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया और ये जल्द ही अमेज़न प्राइम सीरीज पैराडाइस सिटी में नजर आएंगी।
ये रिंग में वापसी नहीं कर रही हैं क्योंकि इन्होंने नेम (NEM) नाम के बिजनस को लॉन्च किया है और अब इसका एक बेहतर वर्जन NEM-FIT लॉन्च कर दिया है। इनके मुताबिक इसमें आप किसी भी स्तर पर फिटनेस कर सकते हैं और सभी पड़ाव बेहद आसान हैं और लोगों को बेहद आसानी से समझाए गए हैं।
#1 WWE सुपरस्टार मैंडी रोज़
WWE सुपरस्टार मैंडी रोज़ रेसलिंग से पहले फिटनेस के क्षेत्र में ही काम करती थीं। इन्होंने कई कॉम्पिटिशन जीते और उसके बाद इन्हें 2015 में WWE के शो टफ एनफ में काम करने का मौका मिला जिसके बाद इन्होंने पलटकर नहीं देखा है। ये मौजूदा समय में Raw का हिस्सा हैं जहाँ इनका काम बेहद सराहनीय है।
इन्होंने फिट विद मैंडी नाम की एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू की है जिसमें ये लोगों के साथ एक्सरसाइज रूटीन एवं अन्य जरूरी चीजें शेयर करती हैं। इससे फैंस को ना सिर्फ अच्छी चीजें सीखने को मिलती हैं बल्कि उन्हें ये भी मालूम पड़ता है कि रिंग में काम करने वाली ये महिला रेसलर रिंग से बाहर भी खुद को फिट बनाए रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं।