गोल्डबर्ग की वापसी पर उनके लिए 5 लड़ाइयां

rock-1471879498-800

बिल गोल्डबर्ग ने कहा है कि WWE 2K17 वीडियो गेम का हिस्सा बनकर उन्हें वापस WWE के रिंग में आने की इच्छा हो रही है। लेकिन ऐसा सोचना और ऐसा करना दो अलग बात है। दर्शक इस पूर्व चैंपियन को रिंग में खड़े होकर "अगला कौन" कहते देखना चाहते हैं। ये सोचने की बात होगी की वो स्टार जो WCW में कामयाब था, क्या वो आज के रैसलर्स से मुकाबला कर पाएगा। गोल्डबर्ग ने कहा, “इससे मेरे में वो भावना जगी जो इसके नहीं जगी थी और इसके बारे में सोचकर काफी बहेतर महसूस कर रहा हूं। लेकिन ऐसा होना मेरे हाथ में नहीं है। ये बात मैंने कई बार कही है। इस मामले में मैं दखल दे सकता हूँ, लेकिन अंतिम नतीजा मेरे हाथ में नहीं है।" लेकिन हम जानते है, जहाँ चाह है वहीँ राह है। साल 2016 खत्म होने में केवल कुछ महीने बचे हैं और अभी कई PPV होने बाकि हैं या फिर क्या वें रैसलमेनिया 33 में वापसी करेंगे? उससे ज़रूरी सवाल उनकी वापसी पर उनका सामना किस से होगा ? सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं लेकिन इनके अलावा और भी कई रैसलर्स हैं। ये रहे कुछ सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग की वापसी पर उनसे लड़ाई कर सकते हैं: 5: द रॉक विन डीजल और द रॉक का ऑर्लैंडो के रिंग में सामने करनेवाली अफवाह भूल गए? लेकिन ये वाला मैच के होने की संभवना ज्यादा है। रॉक हमेशा से दर्शकों के दिमाग में हैं और दर्शक उन्हें रिंग में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। उनका और गोल्डबर्ग का एक लाइफटाइम मैच तो होना ही चाहिए। या फिर स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ उनका ज्यादा सही रहेगा? अगर कोई रैसलर है जो इस मुकाबले की चर्चा बढ़ा सकता तो वो है रॉक। वें अभी भी रैसलिंग कर सकते हैं और रिंग में गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं। 4: द अंडरटेकर the-undertaker-battleground-2015-wwe रैसलमेनिया 32 में इस मैच की अफवाह थी, कहा गया था कि शेन मैकमैहन की जगह गोल्डबर्ग रिंग में उतर सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अगर ऐसा होते पता नहीं परिणाम क्या आता। गोल्डबर्ग, टेकर के रिटायर होने के पहले आखरी मैच लड़ सकते हैं। मुझे लगता है की अगर गोल्डबर्ग अप्रैल के पहले रिंग में नही आएं तो अफवाहें फैलनी शुरू हो जाएगी, जिसमे कहा जाएगा कि वें ऑर्लैंडो में आकर टेकर को उनका रिटायरमेंट मैच दे सकते हैं। गोल्डबर्ग की वापसी पर उनकी हार दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। 3: जॉन सीना या रैंडी ऑर्टन ortoncena-1472310253-800 मैंने इन दोनों स्टार्स को एक ही में जोड़ दिया, सीना या ऑर्टन इन दोनों में से कोई भी अगर इस दिग्गज स्टार के साथ लड़ेगा तो दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सीना बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले शक्ति देखने मिलेगी और ऑर्टन बनाम गोल्डबर्ग के मैच में काबिलियत और शक्ति देखने मिलेगी। ऑर्टन इसके लिए अच्छे विकल्प होंगे क्योंकि अभी वें कंपनी के टॉप चैंपियनशिप के लिए दवा नहीं कर सकते। इसमें कोई शक नहीं कि सीना कभी न कभी वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देंगे और रिक फ्लेयर के 16 खिताबों की बराबरी करेंगे। ये मैच रैसलमेनिया या किसी बड़े PPV पर हो सकता है। 2: ब्रे वायट braywyatt-1470720236-800 गोल्डबर्ग की मानसिक शक्ति का परीक्षण ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड के अलावा और कौन कर सकता है। वायट अपने विरोधी के दिमाग में घुस जाते हैं। गोल्डबर्ग में एक बुराई है, वे इंटरव्यू और बातचीत में अच्छे नही है। इसका मतलब गोल्डबर्ग को कुछ ज्यादा करना पड़ेगा। सीधे-सीधे बात करनेवाला रैसलर वायट से मुकाबला कैसे करेगा? क्या गोल्डबर्ग की ताकत और शक्ति वायट की तेज़ी और काबिलियत के आगे फीकी पड़ जाएगी? 1: ब्रॉक लैसनर brock-lesnar-copy-0 हम इसी मैच के इंतज़ार में बैठे हैं। समरस्लैम में इस मैच के होने की संभवना थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। गोल्डबर्ग जो रिंग से इतने समय के लिए दूर रहे हैं, क्या वें लैसनर का मुकाबला कर पाएंगे। या फिर क्या बीस्ट वापसी कर रहे सुपरस्टार के सामने चित हो जाएंगे? इस मुकाबले में हमे पॉल हैमन को कैसे भूल सकते हैं। वें भी गोल्डबर्ग को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। कागज़ पर तो ये मैच कमाल का लगता है, लेकिन क्या ये रिंग में ऐसा हो पाएगा? गोल्डबर्ग भले ही बीस्ट के ताकत की बराबरी कर लें, लेकिन क्या वें मैच अच्छा दे पाएंगे? लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now