अंडरटेकर, ब्रॉक लेसनर, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और रॉक का नाम है सबसे ऊपर
Advertisement
बिल गोल्डबर्ग ने कहा है कि WWE 2K17 वीडियो गेम का हिस्सा बनकर उन्हें वापस WWE के रिंग में आने की इच्छा हो रही है। लेकिन ऐसा सोचना और ऐसा करना दो अलग बात है।
दर्शक इस पूर्व चैंपियन को रिंग में खड़े होकर "अगला कौन" कहते देखना चाहते हैं।
ये सोचने की बात होगी की वो स्टार जो WCW में कामयाब था, क्या वो आज के रैसलर्स से मुकाबला कर पाएगा।
गोल्डबर्ग ने कहा, “इससे मेरे में वो भावना जगी जो इसके नहीं जगी थी और इसके बारे में सोचकर काफी बहेतर महसूस कर रहा हूं। लेकिन ऐसा होना मेरे हाथ में नहीं है। ये बात मैंने कई बार कही है। इस मामले में मैं दखल दे सकता हूँ, लेकिन अंतिम नतीजा मेरे हाथ में नहीं है।"
लेकिन हम जानते है, जहाँ चाह है वहीँ राह है। साल 2016 खत्म होने में केवल कुछ महीने बचे हैं और अभी कई PPV होने बाकि हैं या फिर क्या वें रैसलमेनिया 33 में वापसी करेंगे? उससे ज़रूरी सवाल उनकी वापसी पर उनका सामना किस से होगा ? सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं लेकिन इनके अलावा और भी कई रैसलर्स हैं।
ये रहे कुछ सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग की वापसी पर उनसे लड़ाई कर सकते हैं:5: द रॉक
विन डीजल और द रॉक का ऑर्लैंडो के रिंग में सामने करनेवाली अफवाह भूल गए? लेकिन ये वाला मैच के होने की संभवना ज्यादा है। रॉक हमेशा से दर्शकों के दिमाग में हैं और दर्शक उन्हें रिंग में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। उनका और गोल्डबर्ग का एक लाइफटाइम मैच तो होना ही चाहिए। या फिर स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ उनका ज्यादा सही रहेगा? अगर कोई रैसलर है जो इस मुकाबले की चर्चा बढ़ा सकता तो वो है रॉक। वें अभी भी रैसलिंग कर सकते हैं और रिंग में गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं।