Ad
मैंने इन दोनों स्टार्स को एक ही में जोड़ दिया, सीना या ऑर्टन इन दोनों में से कोई भी अगर इस दिग्गज स्टार के साथ लड़ेगा तो दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सीना बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले शक्ति देखने मिलेगी और ऑर्टन बनाम गोल्डबर्ग के मैच में काबिलियत और शक्ति देखने मिलेगी। ऑर्टन इसके लिए अच्छे विकल्प होंगे क्योंकि अभी वें कंपनी के टॉप चैंपियनशिप के लिए दवा नहीं कर सकते। इसमें कोई शक नहीं कि सीना कभी न कभी वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देंगे और रिक फ्लेयर के 16 खिताबों की बराबरी करेंगे। ये मैच रैसलमेनिया या किसी बड़े PPV पर हो सकता है।
Edited by Staff Editor