Ad
हम इसी मैच के इंतज़ार में बैठे हैं। समरस्लैम में इस मैच के होने की संभवना थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। गोल्डबर्ग जो रिंग से इतने समय के लिए दूर रहे हैं, क्या वें लैसनर का मुकाबला कर पाएंगे। या फिर क्या बीस्ट वापसी कर रहे सुपरस्टार के सामने चित हो जाएंगे? इस मुकाबले में हमे पॉल हैमन को कैसे भूल सकते हैं। वें भी गोल्डबर्ग को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। कागज़ पर तो ये मैच कमाल का लगता है, लेकिन क्या ये रिंग में ऐसा हो पाएगा? गोल्डबर्ग भले ही बीस्ट के ताकत की बराबरी कर लें, लेकिन क्या वें मैच अच्छा दे पाएंगे? लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor