एक्सट्रीम रूल्स में कैलीस्टो को अकोलेड पर सबमिट करवा कर रुसेव ने दूसरी बार US चैंपियनशिप जीती। बल्गेरियाई स्टार ने जब पहली बार ख़िताब जीता था तब उन्हे कुछ महीनों बाद ही अपना ख़िताब जॉन सीना से गंवाना पड़ा था। तो अब रुसेव के लिए आगे क्या है? अगर कलीस्टो के साथ उनका रीमैच हुआ तो वे वापस उनकी जान निकालने तक मारेंगे। इस लिस्ट में हम 5 ऐसे रैसलर के बारे में बात करेंगे, जो रुसेव के साथ US ख़िताब के लिए फिउड कर सकते हैं: 5). जॉन सीना पहले WWE के मौजूदा सबसे बड़े रैसलर की बात कर लेते हैं। जबसे जॉन सीना के वापसी की घोषणा हुई, या अफ़वाहें उडी तब सभी को मालुम हो गया था कि कैलीस्टो का US ख़िताब दावं पर जाएगा। चोटिल होने के पहले सीना ने इस ख़िताब को जीतकर इसकी अहमियत बनाई रखी थी और ऐसा लगता है की अब वे वापस इसे जीतेंगे। इस जीतने के लिए उन्हें एक दमदार हील की ज़रूरत है और ये काम रुसेव कर सकते हैं। सीना ने जब भी वापसी की है तब किसी न किसी बड़े ख़िताब के लिए की है। चाहे वो रॉयल रम्बल जीतना हो या क्रिस जेरिको को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना हो। वापसी पर वें WWE चैंपियनशिप तो नहीं जीतने लेकिन US ख़िताब जीत सकते हैं। 4). सिजेरो दो लगातार पे-पर-व्यू में हार के बाद ऐसा नहीं लगता की सिजेरो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतेंगे। इसलिए अब WWE स्विस सुपरमैन के बची हुई मोमेंटम का इस्तेमाल US ख़िताब के लिए कर सकती है। सिजेरो पूर्व US चैंपियन हैं और रुसेव के लिए अच्छे विरोधी साबित होंगे, लेकिन इन दोनों में माइक से अपने प्रोमो अच्छे ढंग से दिखाने की काबिलियत नहीं है और ये चीज़ उनके खिलाफ जा सकती है। सिजेरो को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनकी रिंग में की काबिलियत भी अच्छी है इसलिए उनके पास ख़िताब तो होना ही चाहिए, नहीं तो उनकी स्तिथि भी कहीं डोल्फ़ ज़िगलेर की तरह न हो जाये। 3). डीन एम्ब्रोज़ एक चीज़ तो अब बिल्कुल साफ़ हो गयी है, कि WWE डीन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बिल्कुल नहीं बनाना चाहती, चाहे वो कितने भी लोकप्रिय क्यों न हो। WWE उन्हें अपर मिड कार्ड टैलेंट के रूप में देखती है, जो ज़रूरत पड़ने पर शानदार मैचेस, शानदार प्रोमोज दे सकते हैं, लेकिन कंपनी के चेहरे नहीं बन सकते। एम्ब्रोज़ को इससे अच्छा मौका मिलना चाहिए उन्होंने कंपनी के ज्यादातर टॉप हील के साथ काम किया है, लेकिन रुसेव के साथ काम नहीं किया। जहाँ तक इस मैच की बात है, दर्शक इसे ज़रूर देखना चाहेंगे और इसके प्रोमोज भी अच्छे होंगे। एम्ब्रोज़ के किरदार पर रुसेव विरोधी के रूप में जजते हैं। 2). ऐजे स्टाइल्स हाल ही में WWE ने ऐजे को काफी पुश दिया है। WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए रेन्स के खिलाफ दो पे-पर-व्यू में स्टाइल्स को मिला पुश, वर्ल्ड टाइटल के लिए सबसे बढ़िया फिउड था। लेकिन ऐसा लगता है की स्टाइल्स का मोमेंटम रुक सा गया है, वें रेन्स के हाथों दो पे-पर-व्यू हार गए हैं और पिछली रात रॉ में भी उन्हें केविन ओवन्स ने हरा दिया। इसके अलावा वें MITB लैडर मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। वहीँ द क्लब के कारण उन्हें जल्दी US ख़िताब के लिए लड़ने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन ये विकल्प भविष्य के लिए खुला है। ऐजे बनाम रुसेव, ये एक नया मैच होगा। हाई फ्लायर बनाम ग्राउंड वर्कर, मैच देखने में मजा आएगा। 1). रैंडी ऑर्टन रैंडी ऑर्टन जल्द ही WWE में वापसी करेंगे और उनके पास फिउड करने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं, ऐसे में उन्हें US ख़िताब के लिए रुसेव से फिउड करवाया जा सकता है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ही एकमात्र ऐसा ख़िताब है जिसे ऑर्टन ने नहीं जीता, इसके साथ-साथ उन्होंने कभी रुसेव के साथ फिउड भी नहीं किया। वाईपर को बल्गेरियाई राक्षस से लड़ते हुए देखने में मजा आएगा। भविष्य में शायद रुसेव को RKO मिले। वापसी पर अपना मोमेंटम हासिल करने के लिए ऑर्टन को किसी बीस्ट से फिउड करना चाहिए और रुसेव इसके अच्छे विकल्प हैं। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी