पहले WWE के मौजूदा सबसे बड़े रैसलर की बात कर लेते हैं। जबसे जॉन सीना के वापसी की घोषणा हुई, या अफ़वाहें उडी तब सभी को मालुम हो गया था कि कैलीस्टो का US ख़िताब दावं पर जाएगा। चोटिल होने के पहले सीना ने इस ख़िताब को जीतकर इसकी अहमियत बनाई रखी थी और ऐसा लगता है की अब वे वापस इसे जीतेंगे। इस जीतने के लिए उन्हें एक दमदार हील की ज़रूरत है और ये काम रुसेव कर सकते हैं। सीना ने जब भी वापसी की है तब किसी न किसी बड़े ख़िताब के लिए की है। चाहे वो रॉयल रम्बल जीतना हो या क्रिस जेरिको को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना हो। वापसी पर वें WWE चैंपियनशिप तो नहीं जीतने लेकिन US ख़िताब जीत सकते हैं।
Edited by Staff Editor