एक चीज़ तो अब बिल्कुल साफ़ हो गयी है, कि WWE डीन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बिल्कुल नहीं बनाना चाहती, चाहे वो कितने भी लोकप्रिय क्यों न हो। WWE उन्हें अपर मिड कार्ड टैलेंट के रूप में देखती है, जो ज़रूरत पड़ने पर शानदार मैचेस, शानदार प्रोमोज दे सकते हैं, लेकिन कंपनी के चेहरे नहीं बन सकते। एम्ब्रोज़ को इससे अच्छा मौका मिलना चाहिए उन्होंने कंपनी के ज्यादातर टॉप हील के साथ काम किया है, लेकिन रुसेव के साथ काम नहीं किया। जहाँ तक इस मैच की बात है, दर्शक इसे ज़रूर देखना चाहेंगे और इसके प्रोमोज भी अच्छे होंगे। एम्ब्रोज़ के किरदार पर रुसेव विरोधी के रूप में जजते हैं।
Edited by Staff Editor