हाल ही में WWE ने ऐजे को काफी पुश दिया है। WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए रेन्स के खिलाफ दो पे-पर-व्यू में स्टाइल्स को मिला पुश, वर्ल्ड टाइटल के लिए सबसे बढ़िया फिउड था। लेकिन ऐसा लगता है की स्टाइल्स का मोमेंटम रुक सा गया है, वें रेन्स के हाथों दो पे-पर-व्यू हार गए हैं और पिछली रात रॉ में भी उन्हें केविन ओवन्स ने हरा दिया। इसके अलावा वें MITB लैडर मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। वहीँ द क्लब के कारण उन्हें जल्दी US ख़िताब के लिए लड़ने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन ये विकल्प भविष्य के लिए खुला है। ऐजे बनाम रुसेव, ये एक नया मैच होगा। हाई फ्लायर बनाम ग्राउंड वर्कर, मैच देखने में मजा आएगा।
Edited by Staff Editor