रैंडी ऑर्टन जल्द ही WWE में वापसी करेंगे और उनके पास फिउड करने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं, ऐसे में उन्हें US ख़िताब के लिए रुसेव से फिउड करवाया जा सकता है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ही एकमात्र ऐसा ख़िताब है जिसे ऑर्टन ने नहीं जीता, इसके साथ-साथ उन्होंने कभी रुसेव के साथ फिउड भी नहीं किया। वाईपर को बल्गेरियाई राक्षस से लड़ते हुए देखने में मजा आएगा। भविष्य में शायद रुसेव को RKO मिले। वापसी पर अपना मोमेंटम हासिल करने के लिए ऑर्टन को किसी बीस्ट से फिउड करना चाहिए और रुसेव इसके अच्छे विकल्प हैं। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor