WWE से इस वक्त कई सारे पूर्व चैंपियन बाहर है और उनके लिए स्टोरीलाइन तैयार की जी रहा है। अब WWE का अगला बड़ा पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स ( Extreme Rules) होने वाला है जिसमें कई सारे हाई वोल्टेज मुकाबले बुक किए गए हैं जबकि चैंपियनशिप मैच भी कार्ड में शामिल है । WWE एक्सट्रीम रूल्स ( Extreme Rules) पीपीवी 26 सितंबर को लाइव आएगा जिसका प्रसारण भारत में 27 सितंबर की सुबह होगा।इस पूरे पीपीवी में छह मैच बुक है जबकि पांच मुकाबले चैंपियनशिप के है। हालांकि कुछ मुकाबलों में कई तरह की शर्त भी जोड़ी जा सकती है। ऐसे में इस पीपीवी को और खास बनाने के लिए WWE कई सारे पूर्व चैंपियंस की वापसी करवा सकता है। इन चैंपियंस को नए लुक और अलग किरदार भी दिया जा सकता है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि किन किन सुपरस्टार की वापसी हो सकती है।CONNER🇨🇦@VancityConnerCan’t wait for Roman Reigns vs. Demon Finn Bálor at #ExtremeRules. 🔥 #SmackDown05:39 AM · Sep 18, 20211Can’t wait for Roman Reigns vs. Demon Finn Bálor at #ExtremeRules. 🔥 #SmackDown https://t.co/Cb9CAJ6R8G5- WWE की पूर्व चैंपियन साशा बैंक्सWWE@WWEIt's BOSS TIME.#SmackDown @SashaBanksWWE07:21 AM · Aug 14, 20214271809It's BOSS TIME.#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/J5uUMe83nXWWE ने पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का मैच SmackDown विमेंस टाइटल के लिए बियांका ब्लेयर के खिलाफ SummerSlam में बुक किया हुआ था लेकिन अंतिम पलों में उन्होंने अपना नाम वापस लिया। जिसके बाद बैकी लिंच की वापसी हुई और उन्होंने टाइटल को जीता लिया।इस समय बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच फिउड चल रही है, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के लिए क्लीन लॉस नुकसानदायक हो सकती है। इसी वजह से यह ही सही रहेगा अगर साशा बैंक्स इस मैच के दौरान वापसी करती हैं तो WWE दोनों सुपरस्टार्स को सेव कर सकती हैं। इसी के साथ फ्यूचर में बैकी vs बैंक्स के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत भी हो सकती है।