4- WWE की पूर्व सुपरस्टार लाना
Ad
Ad
WWE में लाना और रुसेव ने 2013 के दौरान NXT में कदम रखा। इन दोनों की जोड़ी को फिर मेन रोस्टर में डाला गया जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। दोनों ने बाद में शादी की लेकिन पिछले साल रुसेव को कंपनी ने रिलीज कर दिया। जिसके बाद रुसेव ने AEW में मिरो का किरदार अपनाया । लाना भी WWE से बाहर हैं ऐसे में इनकी जोड़ी AEW में देखने को मिल सकती है।
3- AEW में जॉन मोक्सली के साथ दिख सकती हैं रैने
WWE के पूर्व चैंपियन और AEW में अपना लोहा मनवा चुके जॉन मोक्सली की पत्नी रैने उनके साथ नजर आ सकती हैं। रैने यंग पहले WWE में एक प्रेजेंटर थी लेकिन 2020 की SummerSlam के बाद उन्होंने WWE को छोड़ दिया। अब ऐसा काफी समय से माना जा रहा है कि मोक्सली को रैने अपना साथ दे सकती हैं, या फिर AEW में एक प्रेजेंटर के रूप में आ सकती हैं।
Edited by मयंक मेहता