3- पूर्व WWE सुपरस्टार पैरी सार्टन
पैरी सार्टन ने रेसलिंग करियर का आगाज 1991 में किया। ECW और WCW में काफी वक्त बिताने के बाद 2000 के दौरान WWE का हाथ थामा। सार्टन ने इसके अलावा यूएस आर्मी में भी योगदान दिया है। सार्टन जब 17 साल के थे तब उन्होंने आर्मी के लिए दाखिला भरा था। उनको भी अपने देश के लिए आगे आकर सेवा करना में आनंद मिलता। 1990 से 1991 के बीच सार्टन ने गल्फ वॉर में हिस्सा लिया था।
2- WWE सुपरस्टार रेवन
WWE के पूर्व सुपरस्टार रेवन भी यूएस आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रेवन को जिंदगी में एक जबरदस्त नौकरी की तलाश थी जिसके कारण उन्होंने एक एक्शन पैक जॉब हासिल की। 57 साल के रेवन रेसलिंग से पहले आर्मी में थे और उन्होंने यूएस की मरीन क्रॉप में काम किया है। रेवन ने WCW, ECW, TNA और WWE जैसी रेसलिंग कंपनी में काम किया है।
Edited by मयंक मेहता