WWE के सुपरस्टार्स जितने रिंग में फेमस होते हैं उससे कई जगह फैंस के बीच भी लोकप्रिय रहते हैं। WWE के रेसलर्स को फैंस ने हॉलीवुड में काम करते हुए देखा होगा। हालांकि WWE के रेसलर्स टीवी प्रोग्राम में भी काम करते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इन सबसे हटकर काम करते हैं। अक्सर फैंस के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर WWE रेसलर्स बनने से पहले ये क्या करते थे। तो इन सभी सवालों का जवाब लेकर हम आपके पास आए है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे उन पांच पूर्व रेसलर्स के बारे में जो यूएस आर्मी का हिस्सा थे।5- WWE की पूर्व सुपरस्टार ट्रिश अडोरा View this post on Instagram A post shared by ₮Ɽł₴Ⱨ ₳ĐØⱤ₳ 🌻 (@trishadora202)ट्रिश अडोका ने अपने रेसलिंग करियर का आगाज 2016 में किया था। उन्होंने टीम 3D अकाडमी में ट्रेनिंग ली थी जो दिग्गज द डडली बॉयज चलाते हैं। अडोरा ने यूएस आर्मी के लिए काम किया है। अडोरा ने लगभग 8 साल यूएस आर्मी को दिए हैं। इतना नहीं उन्होंने यूएस आर्मी में रहते हुए अफगानिस्तान में भी काम किया है। जिसके बाद उन्होंने आर्मी से छोड़ने का फैसला किया और रेसलिंग में करियर बनाने का सोचा। NXT के कुछ एपिसोड में अडोरा ने काम किया लेकिन फिर उन्हें WWE में काम करने का मौका नहीं मिला। अडोरा अब इंडी सर्किट में काम कर रही हैं। View this post on Instagram A post shared by ₮Ɽł₴Ⱨ ₳ĐØⱤ₳ 🌻 (@trishadora202)4- पूर्व सुपरस्टार स्टीव कटलर View this post on Instagram A post shared by Steve Maclin (@stevemaclin)स्टीव कटलर ने WWE को साल 2014 में ज्वाइन किया और दो साल काम करने के बाद इंडी सर्किट में चले गए। रेसलिंग से पहले स्टीन कटलर आर्मी में काम करते थे। 34 साल के स्टीव ने अफगानिस्तान जैसी जगह पर काम किया है। WWE के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि देश के लिए काम करना गर्व की बात है। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें इस काम में कितना अच्छा लगता था। View this post on Instagram A post shared by Steve Maclin (@stevemaclin)