WWE इतिहास के 5 सबसे भारी रैसलर

Enter caption

रैसलिंग की दुनिया मे एक रैसलर के लिए सही हाइट और वजन बेहद मायने रखती है। इसकी मदद से रैसलर न केवल अपना किरदार बनाता है बल्कि स्टोरीलाइन में भी उसे मजबूती मिलती है। अक्सर ऐसे कई रैसलर्स को हमने देखा है जिनका वजन काफी ज्यादा है और वो सभी उतने खतरनाक दिखाई देते थे। इससे इन स्टार्स ने शो में अपने आप को सबसे दमदार साबित किया और लोकप्रियता हासिल की।

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया स्टोरीलाइन के आधार पर चलती है और इस वजह से वहां ज्यादा वजन वाले रैसलर्स की अहमियत बनी रहती है। ऐसे कई वजनदार WWE स्टार्स रह चुके हैं जिनके खिलाफ उतरने से बाकी रैसलर्स को डर लगता था। इससे स्टोरीलाइन को मदद मिलती रही। इससे एक बाद तो साबित है कि रैसलिंग की दुनिया मे भारी भरकम रैसलर्स की एक अलग पहचान बनी हुई है। यहां पर हम WWE इतिहास के 5 सबसे भारी रैसलर्स का जिक्र करेंगे।

नेल्सन फ्रैज़ियर जूनियर – 487 पाउंड्स

Enter caption

नेल्सन फ्रैज़ियर जूनियर का जन्म 1971 में हुआ। 6 फ़ीट 9 इंच लम्बे इस रैसलर का वजन 487 पाउंड था। नेल्सन फ्रैज़ियर जूनियर को1990 के दशक में WWE और WWF में काम के लिए जाना जाता है। नेल्सन फ्रैज़ियर जूनियर पूर्व WWF टैग टीम चैंपियन और WWF हार्डकोर चैंपियन रह चुके हैं। वो साल 1995 के किंग ऑफ द रिंग जीत चुके हैं और उस साल के समरस्लैम के मेन इवेंट में शिरकत की।

अमेरिका के इंडिपेंडेंट रैसलिंग में कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने 1993 में अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की और 2013 में रैसलिंग से संन्यास लिया। इस दौरान और WWF और इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट का हिस्सा रहे। WWE में नेल्सन फ्रैज़ियर जूनियर को मेबल, विसरा और बिग डैडी के नाम से जाना जाता है। साल 2014 में 43 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई।

द बिग शो – 500 पाउंड्स

Enter caption

द बिग शो जिनका असली नाम पॉल वाइट है वो साल 1999 से WWE का हिस्सा हैं। 7 फ़ीट लम्बे इस रैसलर को "वर्ल्डस लार्जेस्ट एथेलीट" भी कहा जाता है। 46 वर्षीय इस रैसलर का वजन 500 पाउंड्स है और वो आज भी WWE में काम करते हैं। WWE से जुड़ने के पहले वो WCW में द जाएंट के नाम से काम किया करते थे।

द बिग शो, विंस मैकमैहन के सबसे निष्ठावान रैसलर्स में से एक हैं। सालों से वो इस प्रोमोशन का हिस्सा हैं और उन्होंने कई नए स्टार्स को आगे पुश दिया है। WWE के साथ साथ बिग शो ECW में भी काम कर चुके हैं। बिग शो सात बार के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के WCW चैंपियन भी रह चुके हैं। बिग शो एकमात्र रैसलर हैं जो WCW, WWE, वर्ल्ड हैवीवेट और ECW वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं।

अकीबोनो – 514 पाउंड्स

Enter caption

अकीबोनो जिन्हें चाडविक हाहेओ के नाम से भी जाना जाता है वो एक सूमो रैसलर भी हैं। 49 वर्षीय इस रैसलर की हाइट 6 फ़ीट 8 इंच है और उनका वजन 514 पाउंड्स है। रैसलिंग के साथ साथ अकीबोनो ने सूमो रैसलिंग की दुनिया मे भी ढेरों उपलब्धियां हासिल की। ऐसा करने वाले वो पहले गैर-जापानी रैसलर थे।

सूमो रैसलिंग से संन्यास लेने के बाद 31 मार्च 2005 को WWE के स्मैकडाउन में अकीबोनो ने बिग शो की चुनौती का सामना देते हुए अपना डेब्यू किया। रैसलमेनिया 21 में अकीबोनो ने बिग को पूरी तरह रिंग के बाहर फेंकते हुए उनके खिलाफ जीत दर्ज की। इसके बाद वो जापानी रैसलिंग प्रोमोशन का हिस्सा बन गए।

आंद्रे द जाएंट – 520 पाउंड्स

Enter caption

इस लिस्ट में सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक, आंद्रे द जाएंट का वजन 520 पाउंड था। फ्रेंच परिवार में जन्मे आंद्रे रेने रूसिमॉफ की हाइट 7 फ़ीट 4 इंच है। रैसलिंग की दुनिया के इस दिग्गज रैसलर को हल्क हॉगन के खिलाफ फिउड के लिए याद किया जाता है।

आंद्रे द जाएंट ने 1964 में अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की 1992 में इससे संन्यास लिया। साल 1987 में रैसलमेनिया III में हल्क हॉगन के साथ आंद्रे का मैच सबसे यादगार मैच है। रैसलिंग के साथ साथ इस दिग्गज रैसलर ने फिल्मों में भी काम किया जिसमे से द प्रिंसेस ब्राइड उनकी सबसे यादगार फ़िल्म है। 46 साल की उम्र में साल 1993 में दिल का दौरा पड़ने से आंद्रे द जाएंट की मृत्यु हुई।

योकोजूना – 568 पाउंड्स

Enter caption

समोअन परिवार में जन्में योकोजूना का असली नाम रॉडनी अगतुप अनोआ'ई है। योकोजूना ये नाम सूमो रैसलिंग के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने वाले रैसलर को दिया जाता है लेकिन यहां योकोजूना ने कभी भी सूमो रैसलिंग नहीं कि। योकोजूना एक भारीभरकम रैसलर थे जिनका वजन 568 पाउंड्स था। 1966 में जन्में इस सुपरस्टार की मृत्यु 2000 में 34 साल की उम्र में हुई।

WWF में योकोजूना को जापानी मूल का दिखाया गया और इसलिए उनके मैनेजर थे मिस्टर फुजि जो हर बार योकोजूना के साथ रिंग में आया करते थे। योकोजूना दो बार के WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWF टैग टीम चैंपियन और 1993 के रॉयल रम्बल विजेता रह चुके हैं। 2012 के हॉल ऑफ फेम में योकोजूना को जगह दी गयी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications