आंद्रे द जाएंट – 520 पाउंड्स

इस लिस्ट में सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक, आंद्रे द जाएंट का वजन 520 पाउंड था। फ्रेंच परिवार में जन्मे आंद्रे रेने रूसिमॉफ की हाइट 7 फ़ीट 4 इंच है। रैसलिंग की दुनिया के इस दिग्गज रैसलर को हल्क हॉगन के खिलाफ फिउड के लिए याद किया जाता है।
आंद्रे द जाएंट ने 1964 में अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की 1992 में इससे संन्यास लिया। साल 1987 में रैसलमेनिया III में हल्क हॉगन के साथ आंद्रे का मैच सबसे यादगार मैच है। रैसलिंग के साथ साथ इस दिग्गज रैसलर ने फिल्मों में भी काम किया जिसमे से द प्रिंसेस ब्राइड उनकी सबसे यादगार फ़िल्म है। 46 साल की उम्र में साल 1993 में दिल का दौरा पड़ने से आंद्रे द जाएंट की मृत्यु हुई।
योकोजूना – 568 पाउंड्स

समोअन परिवार में जन्में योकोजूना का असली नाम रॉडनी अगतुप अनोआ'ई है। योकोजूना ये नाम सूमो रैसलिंग के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने वाले रैसलर को दिया जाता है लेकिन यहां योकोजूना ने कभी भी सूमो रैसलिंग नहीं कि। योकोजूना एक भारीभरकम रैसलर थे जिनका वजन 568 पाउंड्स था। 1966 में जन्में इस सुपरस्टार की मृत्यु 2000 में 34 साल की उम्र में हुई।
WWF में योकोजूना को जापानी मूल का दिखाया गया और इसलिए उनके मैनेजर थे मिस्टर फुजि जो हर बार योकोजूना के साथ रिंग में आया करते थे। योकोजूना दो बार के WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWF टैग टीम चैंपियन और 1993 के रॉयल रम्बल विजेता रह चुके हैं। 2012 के हॉल ऑफ फेम में योकोजूना को जगह दी गयी।