1)सैथ रॉलिंस - WWE WrestleMania 33
Ad
Ad
साल 2017 के जनवरी महीने में हुए NXT Takeover: San Antonio में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को मैच के लिए चैलेंज किया था। आगे चलकर WrestleMania 33 के लिए दोनों के मैच को बुक किया गया। ट्रिपल एच, रॉलिंस के मेंटोर रहे हैं इसलिए फैंस भी पहली बार दोनों को किसी सिंगल्स मैच में भिड़ते देखने को लेकर उत्साहित थे।
रॉलिंस अच्छी बढ़त हासिल कर चुके थे, लेकिन इस बीच स्टैफनी मैकमैहन के दखल की वजह से ट्रिपल एच को वापसी करने का मौका मिला, लेकिन अंत में रॉलिंस ने पेडिग्री लगाने के बाद ट्रिपल एच को पिन कर अपनी जीत सुनिश्चित की थी।
Edited by Aakanksha