4- डेनियल ब्रायन vs ट्रिपल एच के फ्यूड ने WWE पर काफी प्रभाव डाला
डेनियल ब्रायन vs ट्रिपल एच का फ्यूड शायद पिछले दशक का सबसे बेहतरीन फ्यूड था। इस फ्यूड की शुरुआत समरस्लैम 2013 में हुआ जहां ब्रायन, जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियन बने थे। इसके बाद ट्रिपल एच ने हील टर्न लेते हुए ब्रायन पर हमला कर दिया और रैंडी ऑर्टन अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए WWE चैंपियन बने।
इसके कुछ महीनों बाद WWE ने ब्रायन के मिड कार्ड में भेजने की कोशिश की लेकिन फैंस के जबर्दस्त सपोर्ट की वजह से उन्होंने वापस मेन इवेंट में एंट्री की और इसके बाद रेसलमेनिया 30 के पहले मैच में ट्रिपल एच को हराने के बाद वह शो के मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
3- WWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड की दुश्मनी
द रॉक और स्टोन कोल्ड के बीच दुश्मनी की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फ्यूड के जरिए हुई। यह फ्यूड खत्म होने के बाद भविष्य में ये दोनों सुपरस्टार्स कई मौकों पर भिड़े और यह दुश्मनी करीब 5 साल तक जारी रही।
आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड इतना लैजेंडरी था कि 5 साल के फ्यूड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच ने तीन साल रेसलमेनिया को मेन इवेंट किया। यही नहीं, स्टोन कोल्ड को रिटायर करने वाले शख्स रॉक ही थे।