2- ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के फ्यूड ने WWE पर काफी प्रभाव डाला

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स 90 के दशक में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे। ये दोनों सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दुश्मनी निभा रहे थे और इस फ्यूड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के ढेर सारे मैच देखने को मिले थे।
आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच सर्वाइवर सीरीज 1997 में देखने को मिला था जहां ब्रेट हार्ट ने माइकल्स के खिलाफ मैच हारने से इनकार कर दिया था जिसके बाद विंस मैकमैहन ने आगे आकर उनसे टाइटल ले लिया था।
1- WWE में विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड का फ्यूड

विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड के फ्यूड का WWE इतिहास पर काफी प्रभाव पड़ा था और यह फ्यूड न केवल काफी मनोरंजक था बल्कि इस फ्यूड के जरिए ही WWE रेटिंग्स के मामले में WCW को पछाड़ने में कामयाब हो पाई थी।
इस फ्यूड की शुरुआत 1997 में हुई जब स्टोन कोल्ड ने अपने बॉस विंस मैकमैहन को स्टनर दे दिया था और फ्यूड के शुरूआत होने के बाद से ही स्टोन कोल्ड को जब भी मौका मिला, उन्होंने विंस को काफी परेशान किया था।