माइकल जैक्सन, फ़्रेड्डी मर्क्युरी, स्टीव जॉब्स, रॉबर्ट डी नीरो और आर्यटोन सेन्ना जनरेशन X के कुछ नामचीन व्यक्ति हैं लेकिन 80 के दशक में हल्क हॉगन की तरह कोई लोकप्रिय नहीं हुआ। IGN ने जब उन्हें 80 के दशक में विश्व का सबसे प्रसिद्ध रेसलर बताया तो किसी को इसपर आपत्ति नहीं हुई। हॉगन के समय में आम अमेरिकी बच्चों के पास उनसे जुडी वास्तु मिलती थी। इसके अलावा वें हॉगन की कही सब बात मानते थे चाहे वो अनाज और सब्ज़ियाँ खाना ही क्यों ना हो। हॉगन के नाम छह WWE हैवीवेट चैंपियनशिप, दो लगातर रॉयलरम्बल और छह बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हैं। इसके अलावा इस लेजेंड ने कई लोगों को इस खेल का हिस्सा बनानी के लिए प्रोत्साहित किया। उनमें से कुछ जॉन सीना, एज, द मिज हैं। हालांकि WWE ने हॉगन से जुड़े कुछ टेप के विवाद के बाद उनसे किनारा कर लिया था, लेकिन इससे रेसलिंग की दुनिया में उनकी विरासत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, चाहे ये बात WWE स्वीकार करें या ना करे।