WWE में कई सारे रेसलर्स आए और गए लेकिन सिर्फ कुछ ही सुपरस्टार्स फैंस के दिलों पर राज कर पाए। WWE में हमने अक्सर देखा है कि दिग्गज रिंग को अलविदा बोलते हैं और फिर से एंट्री करते हैं। सबसे बड़ा उदाहरण हैं रिक फ्लेयर (Ric Flair)। तो यहां हम उन रेसलर्स की बात करने वाले हैं जो रिंग में फिर से बिल्कुल नहीं आना चाहते हैं। Michael Patterson@michaelp93Thank you for 30 years of entertainment. Thank you for 30 years of innovation. Thank you for 30 years of awe-inspiring feats. Thank you for changing the game.Thank you for shaping my childhood. THANK YOU. ❤️⚱️#FarewellTaker #ThankYouTaker #Undertaker30 #SurvivorSeries09:02 AM · Nov 23, 202033454Thank you for 30 years of entertainment. Thank you for 30 years of innovation. Thank you for 30 years of awe-inspiring feats. Thank you for changing the game.Thank you for shaping my childhood. THANK YOU. ❤️⚱️#FarewellTaker #ThankYouTaker #Undertaker30 #SurvivorSeries https://t.co/vz7rZkRQlD5- WWE के दो बार के चैंपियन बतिस्ताWWE में बतिस्ता ने काफी नाम कमाया है और साल 2010 के बाद उनका पुश खत्म हो चुका था क्योंकि उन्होंने रिंग की जगह हॉलीवुड का रुख किया। हालांकि WrestleMania 30 में एक बार फिर से बतिस्ता को बुलाया गया। कुछ वक्त रेसलिंग में बिताकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर चले गए। बतिस्ता ने WrestleMania 35 में आखिरी बार ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ा था। जिसके बाद उन्होंने रिंग को अलविदा बोल दिया। अब बतिस्ता का हॉलीवुड करियर अच्छा चल रहा है और वो फिर से रिंग में बिल्कुल वापसी नहीं करना चाहेंगे। खुद भी बतिस्ता कई बार बोल चुके हैं कि वो अब रिंग में नहीं आना चाहते हैं।Vandelli@StephenVandelliWait... @PaulWight said “Evolution” instead of Revolution was that on purpose? He says “hall of fame worthy” too. So gotta ask @DaveBautista just curious where you will be this Sunday? 🤷 twitter.com/AEW/status/136…All Elite Wrestling@AEW.@PaulWight has a BIG surprise set for #AEWRevolution this Sunday!RT with your predictions on who you think it could be.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDramaREMINDER: The Countdown to #AEWRevolution begins immediately following Dynamite.10:58 AM · Mar 4, 202116448.@PaulWight has a BIG surprise set for #AEWRevolution this Sunday!RT with your predictions on who you think it could be.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDramaREMINDER: The Countdown to #AEWRevolution begins immediately following Dynamite. https://t.co/94eDL1bxfyWait... @PaulWight said “Evolution” instead of Revolution was that on purpose? He says “hall of fame worthy” too. So gotta ask @DaveBautista just curious where you will be this Sunday? 🤷 twitter.com/AEW/status/136…4- तीन बार के चैंपियन मिक फोलीमिक फोली को हार्ड कोर रेसलर आज भी बोला जाता है। फोली ने साल 2000 में ट्रिपल एच के खिलाफ नो वे आउट में करियर मैच गंवा दिया था। जिसके बाद उन्हें WWE से बाहर होना पड़ा। साल 2004 में मिक ने फिर से वापसी की और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा। फोली को रेसलिंग करियर के दौरान इतनी इंजरी हुई जबकि कई बार उनकी सर्जरी भी हुई। इन्हीं सभी को देखते हुए उन्हें वापसी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि WWE ने उन्हें रिंग में लड़ने की परमिशन नहीं दी। हालांकि फोली ने एक बार कहा था कि वो इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना चाहते थे क्योंकि इस बिजनेस में काफी पैसा था। अब फोली को रिंग में लड़ते हुए नहीं देखा जाएगा।