#2 जब मशीन गन केली को केविन ओवंस ने रिंग के बाहर किया
Ad
Ad
ये अभी तक का सबसे जल्द का मामला है जब रॉ के लिए मंडे नाईट में 'टिल आई डाई' और 'ए लिटिल मोर' गाने पर मशीन गन केली परफॉर्म कर रहे थे। इसी बीच केविन ओवंस पूरी पॉवर के साथ आकर उन्हें स्टेज से उतार दिया। ये बड़ा ही यादगार लम्हा था जब ओवंस ने केली को स्टेज से खदेड़ दिया था, जिसे दर्शकों ने अब तक सबसे बड़ा सेगमेंट माना था। अब देखना है की केली दोबारा WWE के लिए स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं कि नही।
Edited by Staff Editor