#1 RKO से वेन ब्रैडी
Ad
Ad
वेन ब्रैडी को लोग अमेरिका के गायक, कॉमेडियन, अभिनेता और टीवी प्रेसेंटर के तौर पर जानते हैं। उन्हें WWE की तरफ से 3 मई 2010 को एक मेहमान होस्ट के तौर पर बुलाया था। लेकिन ब्रैडी रिंग में खड़े रैंडी ऑर्टन और एज से भिड गये। ऑर्टन और एज उस वक्त आपस में दुश्मनी रखते थे और उन्होंने एक स्तेमेंट जारी किया हुआ था। ऑर्टन ब्रैडी की तरफ बड़े और इतनी तेज मूव से उनपर दौड़े लेकिन एक कुशल रेसलर की तरह ब्रैडी ने अपना बचाव किया। जो मूव उन्होंने उनपर इस्तेमाल किया था वह बड़ा ही क्रूरतापूर्ण था। वह तो आरकेओ ही थे जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं। लेखक- रेंजिथ रविन्द्रन अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor