मुझे नहीं लगता कि बिल गोल्डबर्ग दोबारा WWE में आकर रैस्लिंग करेंगे जैसा उन्होंने WCW में चैंपियन रहते हुए किया। मुझे नहीं लगता कि कंपनी इस पूर्व चैंपियन को रॉ और स्मैकडाउन में बड़ा स्टार दिखाने के लिए कोई मेहनत करना चाहेगी।
लेकिन जैसा की आप जानते हैं, WWE में अजीबो गरीब चीजें होती है।
जैसा की डोनाल्ड वुड्स ने फोर्ब्स की वेबसाइट पर लिखा: "WWE.com ने घोषणा करी की अगर गोल्डबर्ग वापसी करते हैं तो वें इस साल के अंत तक WWE के वीडियो गेम करैक्टर का हिस्सा बन सकते हैं। WCW का ये लेजेंड स्टिंग, अल्टीमेट वारियर और अर्नाल्ड श्वार्जनेगर के विशेष करैक्टर से जुड़ेगा।"
अब जब 49 वर्षीय गोल्डबर्ग WWE 2k17 वीडियो गेम का हिस्सा हैं, तो ऐसा माना जा सकता है कि वापस WWE के रिंग में दिखाई देंगे। बतिस्ता की तरह ही कहीं इनकी भी ख़राब वापसी न हो जाए।
लेकिन जैसा की हम सब जानते हैं, ये मैकमैहन का तरीका नहीं है। बिना आग के धुआं नहीं उठता, इसलिए गोल्डबर्ग को 2017 के वीडियो गेम में करैक्टर मिलने के पीछे का कारण कुछ और हो सकता है।
लेकिन फिर भी अनुमान लगाने में मजा है। ये रहे गोल्डबर्ग की वापसी पर उनके सम्भावित विरोधी:#5 रायबैक
रायबैक का करार अभी खत्म नही हुआ है तो उनका इस फिउड का हिस्सा बनना सही होगा।
सभी रायबैक को गोल्डबर्ग का जुड़वा समझते हैं। हालांकि इनके हर मैच में चैन्ट होती है लेकिन इस पूर्व IC में अपने जुड़वे से अधिक काबिलियत है। आप उम्मीद कर सकते हैं की गोल्डबर्ग रिंग में आकर रायबैक पर बुल्ली करने लगे। ये कोई छोटी मोटी बात नहीं होगी।
ये रायबैक को कॉन्ट्रैक्ट में रखने का एक तरीका हो सकता है।