ऐसी अफवाहें थी की रैसलमेनिया 32 में गोल्डबर्ग वापसी करेंगे और शेन मैकमैहन की जगह वें टेकर से हैल इन ए शैल मुकाबले में लड़ेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसी अफवाह है की अंडरटेकर विंस मैकमैहन से नाराज़ हैं, क्योंकि उन्होंने टेकर को शेन के हातों हारने के लिए कहा। इससे ये भी ख़बरें आ रही है की डलास का मैच फिनम का आखरी मैच था। ये देखना पड़ेगा कि क्या वें वापस आएंगे और क्या ओरलैंड में रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बनेंगे। क्योंकि जॉन सीना के साथ उनका मैच नहीं हुआ और स्टिंग के साथ मैच हो नहीं सकता, ऐसे में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor