जब ऑर्टन वापसी करेंगे तो उनके लिए रॉस्टर में जगह नहीं है। वाइपर गोल्डबर्ग से फिउड कर सकते हैं। इससे गोल्डबर्ग को एक छोटे समय के लिए विरोधी मिलेगा। अब ऑर्टन बेबीफेस या हील के रूप में वापसी करेंगे, ये तो पता नहीं लेकिन वें 49 वर्षीय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से फिउड कर सकते हैं। इससे गोल्डबर्ग ये भी साबित कर पाएंगे, कि उनका एटिट्यूड अभी भी पहले जैसा है। ऑर्टन एक मजबूत विरोधी हैं और वें मैच आगे बढ़ा सकते हैं। यहाँ पर हमे गोल्डबर्ग ने केवल एक समय का परफॉरमेंस मिलेगा। इसके बाद ऑर्टन रॉस्टर के दूसरे रैसलर्स से मुकाबला करने आगे बढ़ सकते हैं। लेखक: डी.एम.लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor