WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) खत्म हो गया है और इसमें दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) के प्रदर्शन की काफी ज्यादा चर्चा है। गोल्डबर्ग ने WWE के पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को बुरी तरह हराया बल्कि एक संदेश भी दिया कि अगर कोई उनके परिवार पर अटैक करेगा तो वो उसका बुरा हाल करेंगे। अब गोल्डबर्ग की स्टोरी लैश्ले के साथ खत्म हो गई है। ऐसे में आगे वो किसके साथ लड़ सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको इस स्लाइड में देने वाले हैं।5- WWE में हो सकता है रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैचWWE@WWEWith @Goldberg looking on... we've got a BIG FIGHT FEEL in the #WWEThunderDome!#SmackDown @WWERomanReigns @BraunStrowman @HeymanHustle07:06 AM · Oct 17, 20205577646With @Goldberg looking on... we've got a BIG FIGHT FEEL in the #WWEThunderDome!#SmackDown @WWERomanReigns @BraunStrowman @HeymanHustle https://t.co/sOtwFRxMPJरोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच पिछले साल WrestleManai 36 में बुक किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। ये इसलिए क्योंकि उस दौरान कोरोना का केस काफी बढ़ गए थे जिसके चलते हेल्थ को देखते हुए रोमन रेंस ने मैच से अपने आपको दूर रखा। अब रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े फेस हैं और पूरी कंपनी रेंस पर टिकी है। अब रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच हो सकता है क्योंकि Crown Jewel में दिग्गज गोल्डबर्ग ने अच्छा काम किया था। माना जा रहा है कि ग्रैंड स्टेज पर ये मैच हो सकता है।4) सैथ रॉलिंस से हो सकता है गोल्डबर्ग मैचWWE on BT Sport@btsportwweThe Drip God! 🔥@WWERollins#WWECrownJewel9:41 PM · Oct 21, 202128667The Drip God! 🔥@WWERollins#WWECrownJewel https://t.co/1R7yOJzRrDसैथ रॉलिंस को हमेशा से एक हील माना गया है लेकिन फेस में भी उन्होंने शानदार काम किया है। हाल ही में सैथ रॉलिंस की दुश्मनी हॉल ऑफ फेमर ऐज के साथ क्राउन ज्वेल में हैल इन ए सैल मैच में खत्म हुई है। अब सैथ रॉलिंस के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है ऐसे में एक और दिग्गज को वो ललकार सकते हैं। अगर ये मुकाबला बुक किया जाता है तो सैथ रॉलिंस और गोल्डबर्ग के बीच शानदार मैच फैंस को देखने को मिलेगा। सैथ रॉलिंस के पास जहां रेसलिंग स्किल्स शानदार है तो दिग्गज गोल्डबर्ग का एक स्पीयर और जैकहैमर किसी को भी मात दे सकता है।