ऐसा ज़रूरी नहीं की सभी की अपने सहकर्मियों के साथ बने। WWE के रैसलर्स इससे अलग थोड़ी हैं। कई बार वे जानबूझ कर यहाँ पर अनजाने में एक दूसरे से भीड़ जाते हैं।
ऐसी घटना WWE में कई बार हो चूका हक। भले ही ये सब स्क्रिप्टेड हो, लेकिन दर्शकों ने इसपर जमकर प्रतिक्रिया देते हैं। किसी दो रैसलर्स के बीच फिउड करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है।
#5 जॉन सीना और केनी
कई लोग ऐसे हैं जो जॉन सीना को पसंद नही करतें। केनी किसी और कारणों से उन्हें पसंद नहो करते। 2007 में केनी मिकी जेम्स को डेट किया करते थे, लेकिन उनका रिश्ता तब टुटा जब उन्हें मालुम हुआ कि उनकी प्रेमिका का जॉन सीना के साथ अफेयर चल रहा है।
नाराज़ केनी ने सीना को धमकाया।
बाद में केनी को स्मैकडाउन में भेज दिया गया, जहाँ पर वें टीवी रिपोर्टिंग करने लगे। जॉन सीना ने अपनी हाई स्कूल दोस्त एलिजाबेथ हुबेरडॉ से 2009 में शादी कर ली और उसके बाद मिकी जेम्स की भी नौकरी चली गयी।