ऐसा ज़रूरी नहीं की सभी की अपने सहकर्मियों के साथ बने। WWE के रैसलर्स इससे अलग थोड़ी हैं। कई बार वे जानबूझ कर यहाँ पर अनजाने में एक दूसरे से भीड़ जाते हैं। ऐसी घटना WWE में कई बार हो चूका हक। भले ही ये सब स्क्रिप्टेड हो, लेकिन दर्शकों ने इसपर जमकर प्रतिक्रिया देते हैं। किसी दो रैसलर्स के बीच फिउड करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है। #5 जॉन सीना और केनी कई लोग ऐसे हैं जो जॉन सीना को पसंद नही करतें। केनी किसी और कारणों से उन्हें पसंद नहो करते। 2007 में केनी मिकी जेम्स को डेट किया करते थे, लेकिन उनका रिश्ता तब टुटा जब उन्हें मालुम हुआ कि उनकी प्रेमिका का जॉन सीना के साथ अफेयर चल रहा है। नाराज़ केनी ने सीना को धमकाया। बाद में केनी को स्मैकडाउन में भेज दिया गया, जहाँ पर वें टीवी रिपोर्टिंग करने लगे। जॉन सीना ने अपनी हाई स्कूल दोस्त एलिजाबेथ हुबेरडॉ से 2009 में शादी कर ली और उसके बाद मिकी जेम्स की भी नौकरी चली गयी। #4 मैट हार्डी और पॉल लंडन ये फिउड थोड़ा गंभीर है क्यूंकि यहाँ पर गोलियां चली। मैट हार्डी के साथ रिश्ता टूटने के बाद एशले मसानों ने तुरंत पॉल लंडन को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच ला प्यार कम नहीं हुआ, क्योंकि सोशल मीडिया के इंटरव्यू पर पर दोनों ने जमकर एक दूसरे पर भड़ास निकाली। फॉल्स काउंट रेडियो के साथ इंटरव्यू में पॉल ने कहा, "वें एक *** हैं। मैं इस मैच को प्रोफेशनल की तरह खेलना चाहता हूँ, बिना उनका खून किये। वें एक डरपोक हैं।" वहीँ हार्डी ने दावा किया कि लंडन ने अपना नाम उनके खिलाफ मैच के बाद बनाया है। हार्डी ने यहाँ तक कहा की वें कैरियर बना सकते हैं और बिगाड़ सकते हैं। #3 बतिस्ता-मेलीना-जॉन मॉरिसन अफवाहें थी की मेलीना जॉन मॉरिसन को डेट कर रही थी और बतिस्ता का उनके साथ अफेयर था। इस बात में कितनी सच्चाई है उसका तो पता नहीं, लेकिन मेलीना ने केवल इतना कहा था को बतिस्ता बैकस्टेज उनके साथ खड़े रहे। लेकिम अफवाह ये भी है कि मेलीना और जॉन मॉरिसन के बीच जब दरार पड़ी तब वे बतिस्ता के साथ हो गयी। लेकिन लॉकर रूम की इस घटना के कारण शायद जॉन मॉरिसन का पुश रुक गया। क्या ये सब बतिस्ता ने किया? कोई नहीं जानता। #2 अल्बर्टो डेल रियो और मिस्टिको अल्बर्टो डेल रियो और पुराने सीन कारा मिस्टिको के बीच कुछ विवाद था। मेक्सिको से ये दोनों रैसलर्स WWE में आएं थे। झगडे में दोनों ने एक दूसरे को बहुत कुछ सुनाया। झगड़ा इतना आगे बढ़ा कि सीन कारा ने एक बाद बन्दूक निकाल ली थी। जब वें AAA में काम कर रहे थे तब ऐसा लगा की उनके बीच सब ठीक हैं। लेकिन वें वापस सोशल मीडिया पर भिड़े। #1 विंस मैकमैहन और जेफ़ जैरेट क्रीक 1999, जेफ़ उस समय IC थे और उनका करार खत्म होनेवाला था, लेकिन किसी कारण ऐ उन्होंने अपना करार रिन्यू नहीं करवाया। नो मर्सी पर जैरेट का सामना हुआ चायना से और उन्हें वहां अपना ख़िताब छोड़ना था। इसके लिए उन्होंने $300,000 लिये। विंस नहीं चाहते थे की जैरेट अपने ख़िताब के साथ WCW में जाएँ, इसलिए उन्हें जैरेट की मांग माननी पड़ी। (कईयों का मानना है कि महिला के खिलाफ हारने के लिए उन्होंने इतने पैसे मांगे) WCW को खरीदने के बाद ही मैकमैहन ने जैरेट को निकाल दिया और कहा की वें कभी भी उनके साथ काम नहीं करेंगे। लेखक: वैभव शर्मा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी