कुछ ही घंटों में रेसलमेनिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा पे-पर-व्यू होने वाला है। हर मैच को लेकर काफी उत्सुकता है और सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि टाइटल मैचों के अलावा कौन जीतेगा मनी इन द बैंक लैडर मैच जिससे उन्हें आगे के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा कि वो कभी भी चैंपियन को मुकाबले के लिए ललकार सकते हैं। इसके अलावा इस पे-पर-व्यू का इतिहास भी काफी शानदार रहा है। इस साल के मनी इन द बैंक में काफी मैच हैं और इसी कारण से ये अब तक का सबसे बड़ा मनी इन द बैंक माना जा रहा है। आइये नज़र डालते हैं उन कारणों पर कि आखिरी क्यों है इस बार का ये पे-पर-व्यू इतना बड़ा: #5 टैग टीम चैंपियनशिप का महा-मुकाबला WWE ने आख़िरकार टैग टीम डिवीज़न के लिए कुछ अच्छी स्टोरीलाइन लिखी है और इसी कारण से मनी इन द बैंक में चार टीमों के बीच टैग टीम चैंपियनशिप का मैच खेला जाएगा। न्यू डे इनमें सबसे मज़ेदार टीम है लेकिन बाकी टीमें भी किसी से कम नही हैं और सभी टीम टैग टीम चैंपियन बनने का सोच रही होगी। न्यू डे के अलावा इस मैच में वॉडविलंस, एंजो और कैस और क्लब शामिल है। #4 रेसलमेनिया की तरह का प्रमोशन मनी इन द बैंक को WWE ने पिछले कुछ दिनों में काफी प्रमोट किया है और इसे रेसलमेनिया के लेवल का माना जा रहा है। चार चैंपियनशिप मैचों के अलावा एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच एक बहुत ही बड़ा मुकाबला है और इसी कारण से ये मनी इन द बैंक काफी महत्वपूर्ण बन गया है। #3 WWE चैंपियनशिप मैच सैथ रॉलिंस के वापस आते ही उन्हें इस पे-पर-व्यू में रोमन रेन्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दे दिया गया। रॉलिंस की वापसी के बाद से WWE ने इस लड़ाई में काफी कुछ दिखाया है और पिछले हफ्ते की रॉ में शील्ड को वापस लाकर WWE ने फैन्स को खुश कर दिया। अब देखना है कि इस मैच से आगे के लिए क्या स्टोरीलाइन तय होती है। # एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना जॉन सीना की वापसी के बाद ही एजे स्टाइल्स ने आकर उनपर क्लब के साथ हमला कर दिया। पिछले कुछ हफ़्तों की रॉ में इनकी लड़ाई को बढ़ाया गया और अंत में WWE ने मनी इन द बैंक में इनके बीच मैच रख दिया जो काफी अहम मैच माना जा रहा है। प्रो-रेसलिंग के फैन्स के लिए ये एक ड्रीम मैच है और इस मैच से आगे की कहानी का भी पता चलेगा कि क्या स्टाइल्स और सीना की दुश्मनी को आगे बढाया जाएगा। # लैडर मैच में सरप्राइज WWE ने शुरुआत में मनी इन द बैंक लैडर मैच को सात लोगों के मैच के तौर पर प्रायोजित किया था लेकिन अभी तक सिर्फ छः सुपरस्टार ही इस मैच का हिस्सा हैं। इसी कारण से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को इस मैच में एक सरप्राइज एंट्री हो सकती है। अब क्या वो सुपरस्टार रैंडी ओर्टन होंगे या ब्रे वायट, इसका पता कुछ ही देर में लग जाएगा। आपको क्या लगता है?