कुछ ही घंटों में रेसलमेनिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा पे-पर-व्यू होने वाला है। हर मैच को लेकर काफी उत्सुकता है और सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि टाइटल मैचों के अलावा कौन जीतेगा मनी इन द बैंक लैडर मैच जिससे उन्हें आगे के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा कि वो कभी भी चैंपियन को मुकाबले के लिए ललकार सकते हैं। इसके अलावा इस पे-पर-व्यू का इतिहास भी काफी शानदार रहा है।
इस साल के मनी इन द बैंक में काफी मैच हैं और इसी कारण से ये अब तक का सबसे बड़ा मनी इन द बैंक माना जा रहा है।
आइये नज़र डालते हैं उन कारणों पर कि आखिरी क्यों है इस बार का ये पे-पर-व्यू इतना बड़ा:#5 टैग टीम चैंपियनशिप का महा-मुकाबला
WWE ने आख़िरकार टैग टीम डिवीज़न के लिए कुछ अच्छी स्टोरीलाइन लिखी है और इसी कारण से मनी इन द बैंक में चार टीमों के बीच टैग टीम चैंपियनशिप का मैच खेला जाएगा। न्यू डे इनमें सबसे मज़ेदार टीम है लेकिन बाकी टीमें भी किसी से कम नही हैं और सभी टीम टैग टीम चैंपियन बनने का सोच रही होगी। न्यू डे के अलावा इस मैच में वॉडविलंस, एंजो और कैस और क्लब शामिल है।