सैथ रॉलिंस के वापस आते ही उन्हें इस पे-पर-व्यू में रोमन रेन्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दे दिया गया। रॉलिंस की वापसी के बाद से WWE ने इस लड़ाई में काफी कुछ दिखाया है और पिछले हफ्ते की रॉ में शील्ड को वापस लाकर WWE ने फैन्स को खुश कर दिया। अब देखना है कि इस मैच से आगे के लिए क्या स्टोरीलाइन तय होती है।
Edited by Staff Editor